बोकारो

बोकारो : बिस्को चित्रांकन एवं म्यूजिकल बाल थ्रो प्रतियोगिता संपन्न…

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : प्रत्येक वर्ष बैंक इंश्योरेंस स्पोर्ट्स एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (बिस्को), चास-बोकारो अपने स्थापना दिवस 20 नवंबर से एक माह तक विभिन्न प्रकार के सामाजिक सांस्कृतिक कीड़ा गतिविधि कार्यक्रमों का आयोजन कर बिस्को माह के रूप में मनाती है। इसी कडी में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 18.12.2022 को आशा लता विकलांग विकास केंद्र, सेक्टर 5 परिसर में बिस्को परिवार के बच्चों के चित्रांकन प्रतियोगिता एवं महिलाओं की म्यूजिकल बॉल थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों की निशानेबाजी, रिंग प्रतियोगिता, एवं बॉल बास्केट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
चित्रांकन प्रतियोगिता को कक्षा के हिसाब से छः वर्गों में बांटा गया। नर्सरी से कक्षा 12 तक के 200 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। चित्रांकन प्रतियोगिता का मुख्य विषय स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना, बेटी बचाओ के साथ राष्ट्रीय अस्मिता रखा गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर 2 ए के चित्रांकन कला शिक्षक राजकुमार द्वारा बच्चों के चित्रांकन का मार्किंग किया गया। इस प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा जनवरी माह में होने वाले बिस्को वार्षिकोत्सव में किया जाएगा।
म्यूजिकल बॉल थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शीला कुमारी द्वितीय स्थान पर शांति देवी तृतीय स्थान पर नाजिया खातून चतुर्थ स्थान पर स्वाति पंचम स्थान नेहा कश्यप छठा स्थान प्रियंका सातवां स्थान सुनीता देवी आठवां स्थान बसंती डे ने हासिल किया इसमें लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घघाटन बिस्को के अध्यक्ष एवं पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख सुबोध कुमार, स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कौशिक कुमार एवं कार्यकारी अध्यक्ष एस एन दास ने किया इस अवसर पर सुबोध कुमार ने चित्रांकन कला के माध्यम से भावनाओं को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम बताया तथा म्यूजिकल बॉल प्रतियोगिता के माध्यम से बिस्को को परिवार की महिलाओं को एकता का परिचय प्रतीक बताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव राघव कुमार सिंह, उप महासचिव रामाशीष सिंह के साथ राजेश कुमार श्रीवास्तव, विभास झा, सरिता कुमारी, सितारे अहमद, सुबोध रजक, विनोद कुमार, अवधेश कुमार, सुनीता राय, प्रभात सिंह, अवधेश प्रसाद, अरुण कुमार, प्रशांत कुमार, कृष्णकांत, राकेश मिश्रा, राजेश ओझा, राजहंस, अश्विनी, रजनीश एवं अन्य सैकड़ों सदस्य एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Related posts

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया मेधा स्लरी प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ

admin

बोकारो : चिन्मय विद्यालय में कक्षा 11वीं छात्र सम्मिलन समारोह – 2023 सोल्लास संपन्न

admin

जेवियर्स स्कूल के बारहवीं के विद्यार्थियों की नम आँखों से यादगार विदाई

admin