बोकारो

बोकारो : बिहार जाने वाली ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद, पाँच हिरासत में

डिजिटल डेस्क

बोकारो ख़बर आजतक) : एक तरफ बिहार में शराब पीने से हुई मौत को लेकर पूरे देश मे चर्चा गर्म है।

पक्ष और विपक्ष में इसे लेकर बहस भी जारी है वही लोग अपनी अपनी तरह से राजनीति भी कर रहे हो। लेकिन शराब के अवैध कारोबारियों को इससे कोई फर्क नही पड़ रहा है। नए वर्ष के आगमन को लेकर उत्सव मनाने वास्ते शराब तस्करी अब भी जारी है।

आज सबुह हटिया से इस्लामपुर जा रही ट्रेन से आर पी एफ के जवानों ने पाँच सन्दिग्ध लोगो को शक की बजह से जब उनके सामनो की जाँच की तो तो टीम की बांछे खिल गई, सभी बैगों और ट्रॉलियों में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ। आर पी एफ की टीम ने इसकी सूचना बोकारो ज़ी आर पी को दी। ट्रैन के स्टेशन पहुँचते ही पुलिस सभी को हिरासत में ले लिया।

इनके पास से बरामद शराबों की मूल्य 1,14500/- लगभग बताई जा रही है। पुलिस बरामद शराबों को ज़िला आबकारी विभाग को सौप मामले की जाँच में जुटी हुई है, मिली जानकारी के अनुसार इन बरामद शराबों को मुरी से पटना के लिए ले जाया जा रहा था।पुलिस गिरफ्त में आये लोगो से पूछताछ कर तस्करी के सरगना को दबोचने के प्रयास में लगी है।

Related posts

गोमिया : पुल टूटने के साथ बहाव में लापता ग्रामीण का शव दूसरे दिन मिला

admin

विशेश्वर बाउरी हत्याकांड मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द हो : बाउरी समाज #

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में ‘विरासत सम्मान’ गायन कार्यक्रम संपन्न

admin

Leave a Comment