कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

बोकारो : बीसी कर्मियों ने आज बैंक ऑफ इण्डिया अंचल कार्यालय मे सौपा ज्ञापन

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (खबर आजतक) : जिले के करीब सैकड़ों बैंक बी सी ( इंडिविजुअल बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट) के माध्यम से आम लोगो को रोजाना बैंक के झंझटों से जैसे की पेमेन्ट से लेकर करीब करीब बैंक संबंधित सभी कार्यो को आम लोगो के लिए सुविधा उपलब्ध कराते रहे है। चाहे गाँव और दूर दर्ज जहाँ बैंक तक लोग पहुंचने में सक्षम नहीं हो वैसे जगहों पर ये बी सी कमीयों ने आम लोगो को सुविधा देते आ रहे थे। रंजीत कुमार पाण्डे ने बताया की अचानक बैंक के द्वारा एक आदेश निकाल कर कहा गया है की अब आप सभी को कॉरपोरेट के द्वारा अपने कार्यो को करना होगा और फिलहाल सभी बीसी सेन्टरों का कोर्ड ब्लॉक कर दिया गया है जिससे नाराज बी सी कर्मियों में आज बैंक ऑफ इण्डिया बोकारो अंचल कार्यालय के ऑफिसर से मिल कर अपनी समस्या को बताया और ज्ञापन सौपा। वहीं जब इस मामले को लेकर बैंक ऑफ इण्डिया बोकारो अंचल कार्यालय अधिकारी से मिलकर जानकारी लेने की कोशिश की. गई पर उनके ऑफिस कर्मचारी ने कहा की साहब मीटिंग में व्यस्त है अभी नहीं मिल सकेगे उन्होंने बताया है की एच ओ को ज्ञापन भेज कर उनसे बात की जाएगी उसके बाद जो भी उचित कारवाई की जाएगी।

कोर्ट द्वारा निर्गत आदेश

बोकारो आंचलिक कार्यालय वित्तीय समावेशन विभाग के पत्रांक जेड ओ : बी के आर : एफ आई : 23-24 नङ्ग 3, 8,43, 59, 61, 78, 129 एवं अन्य 05 सितम्बर 2023 उपरोक्त प्रासंगाधीन विषय के आलोक में अजय कुमार वर्णवाल एवं अन्य व्यक्तिगत बी सी (इंडिविजुअल बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट ) के द्वारा झारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची में याचिका दाखिल की गई जिसका केस नं० – डब्ल्यू पी सी 0005239/2023 में माननीय न्यायाधीश के द्वारा 27 सितम्बर 2023 को सुनवाई के उपरान्त यथास्थिति बनाये रखने के लिए एफिडीफीट टू फाईल स्टेटस कुवि ग्रांटेड दिया गया है, जिसकी ऑनलाइन कोर्ट फाईल इन द कोर्ट ऑफ जस्टिस की प्रति संलग्न समर्पित की जा रही है। झारखण्ड उच्च न्यायालय एफिडीफीट टू फाईल स्टेटस कुवि ग्रांटेड की प्रति प्राप्त होने पर उसकी प्रति महाशय को समर्पित कर दी जायेगी। मौके पर संजय वर्मा,अजय कुमार ,रंजीत कुमार पाण्डेय, धर्मेंदु शेखर , पंकज तरवे, सुधीर अग्रवाल, विनोद पंडित, संजय गुप्ता, मनोज मंडल , विजय पाण्डे, महेन्द्र यादव, जितेंद्र महतो, इकबाल आलम, एम डी जावेद , सीताराम राय, किशुन चन्द्र मंडल राजकुमार वर्मा, पपु सिन्हा आदि दर्जनों कर्मी उपस्थित रहे ।

Related posts

सरला बिरला में तिरंगा यात्रा आयोजित

admin

झारखंड स्टेट युथ बास्केटबॉल 24वां टूर्नामेंट के दूसरे दिन बोकारो टीम का शानदार प्रदर्शन.

admin

सीयूज़े के सुदूर पूर्व भाषा विभाग की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

admin

Leave a Comment