बोकारो

बोकारो : ब्लड मैन सलूजा को मिला गोल्डन जुबली अवार्ड

बोकारो (ख़बर आजतक) : ब्लड मैन सलूजा को मिला गोल्डन जुबली अवार्ड ब्लड मैन ऑफ झारखंड श्री हरबंस सिंह सलूजा को बिहार के खगड़िया जिले में 22 जनवरी, दिन रविवार को समाज सेवा सम्मान से नवाजा गया। ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट, खगड़िया, बिहार के चौथे वार्षिकोत्सव के अवसर पर होली गैंगेज स्कूल, खगड़िया के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में बिहार के सभी जिलों के समाज सेवकों एवं झारखंड से श्री हरबंस सिंह सलूजा एवं फतेहपुर, यूपी से श्री गुरमीत सिंह बग्गा जी को उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया।खगड़िया के जिलाधिकारी श्री आलोक रंजन घोष जी की उपस्थिति में ब्लड मैन सलूजा को यह सम्मान माता कृष्णा बम जी के कर कमलों द्वारा दिया गया।माता बम के नाम से विख्यात कृष्णा बम जी पिछले 41 वर्षों से सावन के हर सोमवार को डाक बम करते हुए बाबा धाम में जाकर चल अर्पित करती आ रही हैं। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना कुमारी भी उपस्थित रहीं। ह्यूमैनिटी सेवियर्स, बोकारो, झारखंड के संस्थापक ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने कहा की कोरोना काल से अब तक हमारी संस्था को यह 50वां गोल्डन जुबली अवॉर्ड मिला है इस गोल्डन जुबली सम्मान के लिए मैं अपनी संस्था के सभी रक्त दाताओं को बधाई देता हूं एवं यह सम्मान संस्था के सभी सक्रिय सदस्यों को समर्पित करता हूं।संस्था के गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ शैंकी, प्रवीण कुमार, जयप्रकाश सिंह, चंदन सिंह एवं सौरभ रस्तोगी सहित सभी सदस्यों ने श्री सलूजा को राष्ट्रीय सम्मान के लिए बधाई दी. ब्लड मैन ऑफ झारखंड श्री हरबंस सिंह सलूजा को बिहार के खगड़िया जिले में 22 जनवरी, दिन रविवार को समाज सेवा सम्मान से नवाजा गया।

ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट, खगड़िया, बिहार के चौथे वार्षिकोत्सव के अवसर पर होली गैंगेज स्कूल, खगड़िया के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में बिहार के सभी जिलों के समाज सेवकों एवं झारखंड से श्री हरबंस सिंह सलूजा एवं फतेहपुर, यूपी से श्री गुरमीत सिंह बग्गा जी को उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। खगड़िया के जिलाधिकारी श्री आलोक रंजन घोष जी की उपस्थिति में ब्लड मैन सलूजा को यह सम्मान माता कृष्णा बम जी के कर कमलों द्वारा दिया गया। माता बम के नाम से विख्यात कृष्णा बम जी पिछले 41 वर्षों से सावन के हर सोमवार को डाक बम करते हुए बाबा धाम में जाकर चल अर्पित करती आ रही हैं। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना कुमारी भी उपस्थित रहीं। ह्यूमैनिटी सेवियर्स, बोकारो, झारखंड के संस्थापक ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने कहा की कोरोना काल से अब तक हमारी संस्था को यह 50वां गोल्डन जुबली अवॉर्ड मिला है इस गोल्डन जुबली सम्मान के लिए मैं अपनी संस्था के सभी रक्त दाताओं को बधाई देता हूं एवं यह सम्मान संस्था के सभी सक्रिय सदस्यों को समर्पित करता हूं। संस्था के गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ शैंकी, प्रवीण कुमार, जयप्रकाश सिंह, चंदन सिंह एवं सौरभ रस्तोगी सहित सभी सदस्यों ने श्री सलूजा को राष्ट्रीय सम्मान के लिए बधाई दी।

Related posts

विधानसभा की विशेष समिति ने की अधिकारियों और प्राइवेट कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

admin

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त

admin

रोटरी क्लब आफ बोकारो मिडटाउन कपल्स का 11वां स्थापना दिवस मनाया गया

admin

Leave a Comment