झारखण्ड बोकारो

बोकारो : भाजपा के महाजनसम्पर्क अभियान के तहत बोसा अध्यक्ष से मिले कुमार अमित

डिजिटल डेस्क

बोकारो (खबर आजतक): भारतीय जनता पार्टी के महाजनसम्पर्क अभियान के तहत पार्टी के नेता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने बोकारो स्टील ऑफ़िसर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह से मिलकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पिछले नौ वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों से अवगत कराया। इस दौरान कुमार अमित ने स्टील सेक्टर में प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि इस नौ वर्ष के कार्यकाल में भारत जो पहले विश्व का तीसरा बड़ा स्टील उत्पादक देश था वो मोदी सरकार की नीतियों के कारण आज जापान जैसे विकसित देश को पछाड़ते हुए विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश बन गया है। नई राष्ट्रीय इस्पात नीति-2017 भी इसी मोदी सरकार की देन है जिसके तहत देश में क्रूड स्टील का उत्पादन प्रतिवर्ष तीन सौ मिलियन टन करने और प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष इस्पात खपत भी 61 किलोग्राम से बढ़ाकर 160 किलोग्राम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा सेल के पदाधिकारियों को पंद्रह प्रतिशत एमजीबी और पैंतीस प्रतिशत पर्क देने का सम्मानजनक समझौता भी इसी नौ वर्ष के कार्यकाल में हुआ। अधिकारियों के साथ-साथ मज़दूरों को भी इस सरकार में हीं तेरह प्रतिशत एमजीबी और छब्बीस प्रतिशत से ज़्यादा पर्क की सुविधा दी गई। इन नौ वर्षो के कार्यकाल के दौरान हीं सेल सहित केन्द्र सरकार के सभी सार्वजनिक लोक उपक्रम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना को भी लागू की गई है। ठेका मज़दूरों को भी न्यूनतम वेतनमान उनके उचित कार्य दिवस के साथ दिलाने हेतु वायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था भी इसी मोदी सरकार में की जा रही है। कुमार अमित ने बोसा अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह से इन उपलब्धियों के आधार पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों से टोल फ़्री नम्बर पर मिस कॉल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल को समर्थन देने की अपील भी किया। इस दौरान भाजयुमो के बोकारो नगर महामंत्री लालबाबू, अध्यक्ष विशाल गौतम एवं चंद्रप्रकाश भी उपस्थित थे।

Related posts

जामताड़ा लूट–फायरिंग मामले में आजसू ने बंद को दिया समर्थन

admin

एक्सआईएसएस में “अंतरिम केंद्रिय बजट पर पैनल चर्चा”

admin

गरीबी के दंश झेल रहे पारा शिक्षक, सरकारी महकमों से ना उम्मीद,अब मदद के लिए लगाई गुहार

admin

Leave a Comment