नितेश वर्मा, बोकारो
बोकारो (ख़बर आजतक) : : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल सह भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने मंगलवार को बोकारो दौरे के दौरान राज्य सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि झारखंड में हुए शराब घोटाले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा और इसकी आंच मुख्यमंत्री कार्यालय तक जाएगी।

रघुवर दास ने कहा कि, “इस घोटाले में एसीबी द्वारा गिरफ्तार आईएएस अधिकारी विनय चौबे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बेहद करीबी रहे हैं और सीएमओ में प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत थे। ऐसे में यह सिर्फ एक अधिकारी का मामला नहीं है। इस घोटाले की जांच छत्तीसगढ़ की तर्ज पर CBI से होनी चाहिए।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि “भ्रष्टाचार सीओ ऑफिस से लेकर सीएमओ तक फैला हुआ है” और “जब-जब झामुमो और कांग्रेस की सरकार बनी है, तब-तब झारखंड को लूटा गया है।” मधु कोड़ा शासनकाल का उदाहरण देते हुए दास ने कहा कि एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर झारखंड की संपत्ति को जमकर लूटा गया।
रघुवर दास ने जमीन घोटाले का भी जिक्र करते हुए कहा कि, “आज जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री जेल तक जा चुके हैं, जिससे साफ है कि भ्रष्टाचार गहरे तक फैला हुआ है। नौकरशाही भी इसमें संलिप्त है, और शराब घोटाले में यह स्पष्ट हो चुका है।”
इस मौके पर चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर बाऊरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, रोहित लाल सिंह, लक्ष्मण नायक, मुकेश रॉय, संजय त्यागी और अमर स्वर्णकार समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।