झारखण्ड बोकारो

बोकारो : मजदूरों के आगे प्रबंधन को झुकना पड़ेगा : बि के चौधरी

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : जय झारखंड मजदूर समाज द्वारा दिनांक 8 फरबरी को प्लांट गोलचक्कर से अधिशासी निदेशक ( संकार्य) कार्यालय पर हुंकार यात्रा को लेकर आज महामंत्री बि के चौधरी के नेतृत्व में  39 महीना का एरियर, रात्री पाली भत्ता एरियर सहित, ठेकेदार मजदूर को ई एल, बोनस, मिनिमम वेज एव॔ पूरा काम किये दिनों का मास्टर रोल पर चढ़ाने की मांग करने पर इन्जीनियर इन्चार्य से मिलीभगत कर ठेकेदार द्वारा काम से निकालने पर रोक इत्यादि 21 सूत्री मांगो को लेकर नगर से प्लांट तक इस्पातकर्मी एवं ठेकाकर्मी का हाथ जोड़ो यात्रा का आज सातवां दिन सभी धमन भट्टी ,कास्ट हाउस,चार्जिंग साइड,सभी मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल मेन्टनेनस ,बी पी एस सी एल,टी बी एस,एस एम एस -1 के बिभिन अनुभागों, हाट स्ट्रीप मील,आर जी बी एस ,एम आर डी,फेरो स्क्रेप निगम,एवं एम टी पी सी बिभागों का दौरा किया गया। सभी बिभागों में मजदूरों में एन जे सी एस नेताओं एवं  प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश देखा गया। अपने सम्बोधन मे महामंत्री बि के चौधरी ने  कहा कि 2015  मे आश्रितों के चिकित्सा सुविधा के कटौती के कारण एन जे सी एस के नेताओ और प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश हुआ था और जय झारखंड मजदूर समाज ,जनता मजदूर सभा,एक्टू, के नेतृत्व में एतिहासिक हड़ताल कर पुनः चिकित्सा सेवा को बहाल करने पर प्रबंधन को मजबूर होना पड़ा था वही माहोल और आक्रोश नजर आ रहा है और जय झारखंड मजदूर समाज द्वारा किये जा रहे आन्दोलन के आगे मजदूरों के मांगो को मानने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। कार्यक्रम मे संयुक्त महामंत्री एन के सिंह, एस के सिंह, अनिल कुमार, तुलसी महतो,रमा रवानी,राजकुमार मोदी ,के रजवार,सरोज कुमार, आई अहमद, आशिक अंसारी,बादल कोयरी, भी के साह,एच् के भारती,राजेन्द्र प्रसाद ,मानिक चन्द्र साह,बालेश्वर राय,  ओ.पी चौहान ,सुरेश प्रसाद, सुभाष चंद बाउरी ,एम के मिश्रा नासिर अहमद खान,राजू लहेरी,सी बी प्रसाद,एन एन रजवार, रामयोधया राम,मंटू कुमार,हरे राम प्रसाद,बंधु मुंड़ा,घनश्याम सिंह,अशोक प्रसाद इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

युवा जदयू कार्यालय में मनाया गया डॉ भीमराव अंबेडकर व आर्यभट्ट की जयंती

Nitesh Verma

एस.ई.टी फाउंडेशन द्वारा लोहरदगा नें आयोजित रोजगारोन्मुख शैक्षणिक कार्यक्रम में शामिल हुए सुदेश महतो

Nitesh Verma

परियोजना पदाधिकारी के समक्ष ट्रक ऑनर , डियो होल्डर एवं ग्रामीणों ने किया हंगामा

Nitesh Verma

Leave a Comment