झारखण्ड बोकारो

बोकारो : मजदूरों से 5500 रूपये वापस लेना बर्दाश्त नहीं : महामंत्री बि के चौधरी

बोकारो (ख़बर आजतक): प्लांट का रीढ कहे जाने बाले और उत्पादन एव॔ मुनाफे मे 90% योगदान देने बाले ठेका मजदूरों मे से धमन भट्टी के चार्जिंग साइड मे काम कर रहे लगभग 100 मजदूरों ने अपनी दर्दनाक ब्यथा आज जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बि के चौधरी को धमन भट्टी नम्बर एक के सामने सुनाते हुए कहा कि पूरे धमभट्टी बिभाग मे लगभग हजार से उपर ठेका मजदूर काम कर रहा है जिसे मिनिमम वेज तो बैंक खाता मे ठेकेदार द्वारा भेजा जाता है लेकिन 90% मजदूरों से 3500 से 5500 रूपया ठेकेदार द्वारा हर माह वापस ले लिया जाता है वापस नही करने पर काम से निकाल देने का धमकी दिया जाता है और इस डर से कहीं बेरोजगार न हो जाए वापस करना पड़ता है। धमनभट्टी के चार्जिंग साइड मे काम कर रहे सेकडो मजदूरों ने कहा कि पिछले महिना भी नही लोटाये और इस महिना भी नही लोटाये है फलस्वरूप 25 मई को गेट पास रिन्यूअल नहीं करने का धमकी दिया जा रहा है। इसकी पूरी जानकारी बिभाग के मुख्य महाप्रबंधक एम पी सिंह एवं उप महाप्रबंधक ( कार्मिक) पी के सिंह से महामंत्री बि के चौधरी ने मिलकर बताया है जिसपर प्रबंधन ने मजदूरों के साथ न्याय और समयावधि पर गेटपास का रिन्युअल का गारंटी दिया गया है।आज महामंत्री बि के चौधरी के साथ बिभाग के जय झारखंड मजदूर समाज के अध्यक्ष रमा रवानी ,समीरन दत्ता, लाल बाबू भारती एवं अन्य उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : समर्पण रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न

admin

355 छात्र – छात्राओं के बीच किया गया साइकिल का वितरण

admin

अभिजीत राज द्वारा किया गया “Young India ke bol” Season 5 का अनावरण

admin

Leave a Comment