अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : महिला के आतंक से सदमे है मुहल्लेवासी

कई लोगों को पीटा, तोड़ी गाड़ियों के शीशा

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर तीन मे एक महिला के आतंक से मुहल्लेवासी सहमे हुए है. महिला ने गाड़ियों के शीशा तोड़ डाले, कई राहगिरो की पिटाई भी की.मुहल्लेवासियो ने इसकी शिकायत सिटी थाना, महिला थाना मे भी की लेकिन पुलिस ने हाथ खड़ा कर लिए. मुहल्लेवासियो ने बताया की महिला हाथ मे डंडा तथा टांगी लेकर घूमती है, बच्चों को भी मार डालने की धमकी देती है.

विरोध करने पर मारपीट करने लगती है. हालांकि उक्त महिला कौन है, यह बताया नहीं जा सका है. आज हुई इस तांडव के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन महिला होने के कारण वापस लौट गई।

Related posts

अमझरिया घाटी में कार दुर्घटना: बोकारो की मां-बेटी की मौत, दो भाई गंभीर रूप से घायल

admin

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का तम्बाकू पदार्थ बेचना या बेचवाना कानूनन अपराध है : मो. असलम

admin

इग्नू मुख्यालय में एक देश एक चुनाव समारोह का आयोजन, शिवराज सिंह चौहान व सुनील बंसल रहे मौजूद

admin

Leave a Comment