अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : महिला के आतंक से सदमे है मुहल्लेवासी

कई लोगों को पीटा, तोड़ी गाड़ियों के शीशा

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर तीन मे एक महिला के आतंक से मुहल्लेवासी सहमे हुए है. महिला ने गाड़ियों के शीशा तोड़ डाले, कई राहगिरो की पिटाई भी की.मुहल्लेवासियो ने इसकी शिकायत सिटी थाना, महिला थाना मे भी की लेकिन पुलिस ने हाथ खड़ा कर लिए. मुहल्लेवासियो ने बताया की महिला हाथ मे डंडा तथा टांगी लेकर घूमती है, बच्चों को भी मार डालने की धमकी देती है.

विरोध करने पर मारपीट करने लगती है. हालांकि उक्त महिला कौन है, यह बताया नहीं जा सका है. आज हुई इस तांडव के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन महिला होने के कारण वापस लौट गई।

Related posts

SOF में जेवीएम के छात्रों जमकर बरसे मैडल

admin

बोकारो : बारातियों के पटाखों से राम मंदिर मार्केट में भीषण आग, 4 दुकाने जली..

admin

संत ज़ेवियर्स विद्यालय के प्राथमिक खंड व सोशल सर्विस विद्यालय के द्वारा क्रॉस कंट्री का आयोजन

admin

Leave a Comment