अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो : महिला के आतंक से सदमे है मुहल्लेवासी

कई लोगों को पीटा, तोड़ी गाड़ियों के शीशा

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर तीन मे एक महिला के आतंक से मुहल्लेवासी सहमे हुए है. महिला ने गाड़ियों के शीशा तोड़ डाले, कई राहगिरो की पिटाई भी की.मुहल्लेवासियो ने इसकी शिकायत सिटी थाना, महिला थाना मे भी की लेकिन पुलिस ने हाथ खड़ा कर लिए. मुहल्लेवासियो ने बताया की महिला हाथ मे डंडा तथा टांगी लेकर घूमती है, बच्चों को भी मार डालने की धमकी देती है.

विरोध करने पर मारपीट करने लगती है. हालांकि उक्त महिला कौन है, यह बताया नहीं जा सका है. आज हुई इस तांडव के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन महिला होने के कारण वापस लौट गई।

Related posts

उत्पाद आयुक्त से मिले झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्ज्वल प्रकाश, ज्ञापन सौंप किया माँग

admin

बदले गये राज्य के 91 अंचल के CO, प्रवीण कुमा बने कसमार व मो. आफताब आलम गोमिया के अंचलाधिकारी

admin

गोमिया में आयोजित लाठी प्रतियोगिता में पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

admin

Leave a Comment