
बोकारो (ख़बर आजतक) : शहर के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 3डी में सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला से गले की चेन छीन ली। पीड़िता नीरा सिंह, सदर अस्पताल बोकारो के एचआईवी विभाग में काउंसलर के पद पर कार्यरत हैं।
घटना उस समय हुई जब नीरा सिंह मंदिर से पूजा कर लौट रही थीं। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उनकी चेन छीन ली और फरार हो गए। वारदात पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस जांच में जुटी है।

सिटी थाना के दरोगा पिंटू महथा ने बताया कि फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। पीड़िता के अनुसार बाइक सवारों के कुछ साथी अन्य स्थानों पर खड़े थे, जिन्हें कुछ लोगों ने देखा भी।
इस घटना से इलाके में आतंक और नाराजगी का माहौल है। लोग पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।