झारखण्ड धार्मिक बोकारो

बोकारो: माँ राजराजेश्वरी महालक्ष्मी महायज्ञ के सातवें दिन वैदिक कथा का हुआ पाठ

बोकारो (ख़बर आजतक़) : बोकारो के सेक्टर 4 एफ में चल रहे माँ राजराजेश्वरी महालक्ष्मी महायज्ञ के सातवें दिन वैदिक कथा के अंतर्गत राजा निमि और वशिष्ठ ऋषि की कथा का पाठ देवज्ञ डॉ श्रीधर ओझा किया गया। कथा के दौरान बताया गया कि राजा निमि और वशिष्ठ ने एक-दूसरे को शाप दिया, जिसके फलस्वरूप निमि को अपने शरीर का त्याग करना पड़ा। वशिष्ठ जी इस घटना से चिंतित होकर अपने पिता ब्रह्मा जी के पास गए, जहाँ उन्हें मित्रावरुण के तेज में विलीन होकर पुनर्जन्म प्राप्त करने का आशीर्वाद मिला।
व्यासपीठ पर विराजमान वेदमूर्ति डॉ.अनिल कुमार पांडेय,मंडप मुखकांत सिपाही, नितिन त्रिपाठी , विरमलेश जी एवं अन्य विद्वानों ने कथा वाचन किया। जैसे ही व्यासपीठ पर डॉ. ओम जी का आगमन हुआ, श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम में विधायक श्वेता सिंह द्वारा शाल और चुनरी ओढ़ाकर व्यासपीठ के सम्माननीय वक्ताओं को सम्मानित किया गया। आयोजन समिति द्वारा उपस्थित भक्तों को चुनरी और प्रसाद वितरित किया गया।
व्यास जी ने कहा कि ऐसा दिव्य और भव्य यज्ञ इस पावन भूमि पर पहले कभी नहीं हुआ। एक प्रमुख अतिथि ने कहा, “हालांकि मैं विधान सत्र में व्यस्त हूँ, फिर भी मेरा मन इस पवित्र यज्ञ में समर्पित है।”

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इस आयोजन में उमड़ी, और पूरे वातावरण में भक्ति एवं आध्यात्मिकता का संचार हुआ।मंत्रो का उच्चारण व हवन वेदमूर्ति डॉ अजय कुमार पांडेय सहित बाहर से आए विद्वान ब्राम्हण ने करवाए दिन भर लोग बहुत भारी संख्या मे यज्ञ स्थल का परिकर्मा करते दिखा जो उलआस पूर्ण थे
उपस्थित नितिन त्रिपाठी,प्राची त्रिपाठी,कृष्ण कान्त त्रिपाठी,पूनम त्रिपाठी, मनीषा,विजय उपाध्याय, विमल चंद्रा, विमलेश पांडेय, डॉ परमानन्द चंद्रवंशी, अनिता चंद्रवंशी,सत्यप्रकाश तिवारी, ओमकार तिवारी,विश्वाजीत कुमार,के साथ बहुत सारे श्रद्धांलू भक्त सामिल थे।

Related posts

बाल गोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पीडीलाइट कंपनी द्वारा संयुक्त आर्ट एण्ड क्राफ्ट का प्रशिक्षण का आयोजन

admin

बोकारो स्टील की महिला अधिकारी ने झारखंड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जीता दो कांस्य पदक

admin

लोकसभा प्रत्याशी सुनैना किन्नर पहुंची गांधी सेवा सदन व कोर्ट परिसर

admin

Leave a Comment