बोकारो

बोकारो : मारवाड़ी युवा मंच शाखा एवं उड़ान शाखा के संयुक्त तत्वधान में मंच मिलन समारोह आयोजित

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : मारवाड़ी युवा मंच शाखा एवं उड़ान शाखा के संयुक्त तत्वधान में मारवाड़ी पंचायत भवन चास में मंच मिलन समारोह 2023 कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें पिछले दिनों समाज के पीयूष खंडेलवाल एवं गरिमा टमकोरिया को चार्टर्ड अकाउंट सीए की परीक्षा पास करने एवं विधि अग्रवाल को JEE ADVANCE की परीक्षा पास करने के लिए प्रतिभा सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया। मंच के द्वारा प्रत्येक वर्ष मंच के सेवा कार्यों में मंच को सहयोग प्रदान करने के लिए समाज के वरिष्ठ श्री अरुण लोधा, श्री गोपाल मुरारका, डॉक्टर रतन केजरीवाल, श्री नरेश लोधा, श्री प्रदीप कलबलिया, श्री जुगल किशोर अग्रवाल एवं श्री गोपाल लोधा को अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राज केजरीवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा की सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के संबंध में बताया और सबों से मंच से सहयोग करने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिया केजरीवाल एवं संचालन टिंकू तापड़िया ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल गोयल, अशोक जगनानी, ओमप्रकाश राजोरिया सुशील गर्ग, गोपाल टमकोरिया, विकास अग्रवाल, अनुराग केजरीवाल, अनूप सुदृनिया, हर्षित रिटोलिया, सिद्धार्थ जैन ,शुभम केडिया ,नवीन केजरीवाल, संजय अग्रवाल, आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

युवा काँग्रेस प्रभारी ने जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष को दिया टॉस्क, कहा ‐ “पूरे प्रखण्ड में सुधार कर 7 दिनों के भीतर पूर्ण कमिटि चाहिए”

admin

बिरहोरो के बीमार होने की खबर सुनकर देर रात पहुंचे पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, कराया इलाज़

admin

BSL NEWS : बीएसएल में नवीकृत आईडी कार्ड प्रणाली का किया गया उदघाटन 

admin

Leave a Comment