झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

बोकारो : मारुती मैदान मे हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट डिजनीलैंड मेला का हुआ उद्घाटन

बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ खाने-पीने के भी स्टॉल लगे

बोकारो (खबर आजतक) : बोकारो के सेक्टर चार स्थित मारुती मैदान में मंगलवार को हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट डिजनीलैंड मेला की शुरुआत हुई. मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण, चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने फीता काटकर कर किया.इस मौक़े पर विधायक ने कहा की इस तरह के आयोजन से लोगो मे आपसी भाईचारा बढता है. क्षेत्र के लोग इस तरह के मेले का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते है बच्चों को मोबाइल के दुनिया से बाहर निकालकर अभिभावक उन्हें इस तरह के मनोरंजन स्थल पर लाये… एसडीओ ने कहा की इस भागदौड़ वाली दुनिया मे जरुरी है की भारतीय संस्कृति का एहम हिस्सा है इसे बच्चों को जरूर अबगत करना चाहिए. मेले के आयोजक मुन्ना सिंह ,रंजीत साहा और रामजी , पगड़ी सिंह व अवध विहारी ने बताया कि यह मेला आपके शहर में नए रूप में आया है जिसमे मुख्य आकर्षण लन्दन ब्रिज गेट, डांस ,टोरा टोरा ,सबसे बड़ा टावर झूला, ड्रेगन ट्रेन, नोका झूला और बच्चों के लिए मिक्की माउस ,जम्पिंग झूला, वाटर पार्क, वाटर बोट और अन्य सभी तरह के झूला इसके अवाला देशी ओर विदेशी सभी तरह के दुकानों और मनोरंजन के साधन उपलब्ध है। खाने पीने के स्टॉल है जो कि देश के अलग अलग क्षेत्रों से आये है.

Related posts

लातेहार में पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़, 200 राउंड चली गोली, दो जवान घायल

admin

पोषण माह को लेकर पोषण मेला का आयोजन

admin

बीआईटी आर्कोत्सव के दूसरे दिन फैकल्टी व एलुमनाई छात्रों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन

admin

Leave a Comment