खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो : मिथिला अकैडमी को सीबीएसई खो-खो क्लस्टर 2024- 25 मे बिहार झारखण्ड मे प्रथम स्थान

बोकारो (ख़बर आजतक) : दिनांक 9 सितंबर से 13 सितंबर तक सीबीएसई न्यू दिल्ली द्वारा गिरिडीह में आयोजित सीबीएसई सीबीएसई खो-खो टूर्नामेंट 2024- 25 में मिथिला अकैडमी के बालक एवं बालिकाओं ने दोहराया इतिहास|
इस प्रतियोगिता में अंडर -17 (बालक वर्ग) में मिथिला अकैडमी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को फाइनल मैच में 19-15 अंको से पराजित कर “विजेता”की ट्रॉफी अपने नाम की एवं प्रथम स्थान प्राप्त कर देवास मध्य प्रदेश में होने वाली सीबीएसई नेशनल खो खो प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई भी किया|


इस प्रतियोगिता में विशेष रूप से टीम के कप्तान रहे आयुष कुमार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया एवं सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर की ट्रॉफी अपने नाम की| टीम के अन्य सदस्य इस प्रकार रहे मृत्युंजय ,ओम कु. ,जय पाठक, कृष कुमार, दुर्गेश ,प्रियांशु, भानु सिंह, रौनक , मो. अल्तमस एवं सत्यम कुमार|दूसरी और अंडर-19 (बालिका वर्ग) में विद्यालय की बालिकाओं ने सेमीफाइनल मैच में मधुसूदन पब्लिक स्कूल बिहार को एक पाली 7 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया और प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान की ट्रॉफी अपने नाम की| बालिका वर्ग में पूनम कुमारी(कप्तान) को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ रनर की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया| टीम के अन्य खिलाड़ियों में- वर्षा कुमारी अमीषा, रोशनी , सुहानी, स्नेहा, दिव्यांशी, नेहा, सुप्रिया , नीतिका , निशी एवं सुहानी कुमारी रहीं | प्रतियोगिता के दौरान श्री दीपक कुमार(टीमकोच) एवं श्रीमती पार्वती (फीमेल एस्कॉर्ट) खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहे| इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के अध्यक्ष श्री हरी मोहन झा , सचिव श्री पी.के. झा (चंदन) एवं प्राचार्य श्री ए. के. पाठक ने सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी||

Related posts

झारखंड के सी टैट पास आदिवासी मूलवासी बेरोजगारों को शिक्षक नियुक्ति में अवसर दे हेमन्त सरकार: किसलय

Nitesh Verma

एसबीयू कुलपति गोपाल पाठक को अमेरिका में किया गया सम्मानित

Nitesh Verma

डीपीएस बोकारो के तीन शिक्षकों को राज्यपाल के हाथों मिला ‘गार्गी मंजू शिक्षक सम्मान’

Nitesh Verma

Leave a Comment