प्रशांत अम्बष्ठ
गोमिया (ख़बर आजतक) : बोकारो जिले के चतरों चट्टी थाना क्षेत्र के मुरपा गांव के जंगल में माओवादियों के खिलाफ जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो एसएलआर रायफल, लगभग दो सौ राउंड गोलियां और कुछ नगद राशि बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरामद सभी सामानों को हजारीबाग पुलिस अपने साथ हजारीबाग लेकर गई है।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पुलिस को माओवादियों की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
Add Quote Content…