ख़बर आजतक
बोकारो : जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार एवं जिला खनन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में शनिवार को जगेश्वर विहार थाना अंतर्गत मौजा दनिया के वन क्षेत्र में खनन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया।
अभियान के दौरान अवैध रूप से रेट होल माइनिंग कर कोयला खनिज के उत्खनन के प्रमाण मिले। टीम ने मौके पर ही जेसीबी की सहायता से अवैध खदानों के सुरंगों के मुहाने बंद कराए ताकि इस गतिविधि को रोका जा सके।

अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध जगेश्वर विहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रशासन इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहा है।

इस कार्रवाई में खनन और वन विभाग के अधिकारी, वन सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस बल शामिल रहे।
छापेमारी दल में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो,
खान निरीक्षक सीताराम टुडू,वनरक्षी अजीत कुमार मुर्मू (तेनुघाट वन प्रक्षेत्र),वनरक्षी विकास कुमार महतो (तेनुघाट वन प्रक्षेत्र),सहायक अवर निरीक्षक विशाल कुमार (जगेश्वर विहार थाना),वन सुरक्षा बल एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे.