बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो स्टील सिटी के नगर सेवा भवन, सेक्टर-4 के समक्ष सोमवार को आवास बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित एकदिवसीय शांतिपूर्ण हड़ताल/धरना सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस आंदोलन में बड़ी संख्या में कर्मचारी, सेवानिवृत्तजन, विधवाएं और प्रभावित परिवार शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने सेक्टर-12 के जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत, रिटेंशन बहाली और वैकल्पिक आवास की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।

समिति के संयोजक मुकेश सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा—
“पाँच महीने बीत जाने के बावजूद प्रबंधन ने अपने वादे पूरे नहीं किए। NBCC को ठेका देने की घोषणा केवल जुमला साबित हुई है। सेक्टर-12 के परिवार आज भी रिसते छत और दरकती दीवारों के बीच असुरक्षा में जीने को मजबूर हैं।”
वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन ने अब भी ठोस कदम नहीं उठाए तो समिति चरणबद्ध तरीके से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेगी। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी बोकारो स्टील प्रबंधन की होगी।
मुख्य माँगें
सेक्टर-12 के क्वार्टरों की तत्काल मरम्मत।
समाप्त किए गए रिटेंशन की बहाली।
रहने योग्य न रहे क्वार्टरों के लिए वैकल्पिक आवास।
सेवानिवृत्त, विधवा और विकलांग जनों के लिए स्थायी आवास योजना।
NBCC की जवाबदेही तय कर समयबद्ध कार्ययोजना।
धरना स्थल पर पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि सेक्टर-12 के क्वार्टर जर्जर हो चुके हैं और प्रबंधन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि अन्य सेक्टरों की तरह सेक्टर-12 के आवासों की भी मरम्मत की जाए।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह ने आरोप लगाया कि सेल प्रबंधन सेक्टर-12 के निवासियों के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो संघर्ष समिति के साथ भाजपा भी चरणबद्ध आंदोलन में शामिल होगी।
धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में सम्पन्न हुआ तथा अंत में समिति ने साफ संदेश दिया—
“अब केवल आश्वासन नहीं, बल्कि धरातल पर काम चाहिए।”