झारखण्ड धार्मिक बोकारो

बोकारो में कांवड़ियों के स्वागत को तैयार मानव अधिकार मिशन, 3 अगस्त को लगेगा सेवा शिविर

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : सावन माह में जलाभिषेक के लिए चिड़का धाम जाने वाले कांवड़ियों की सेवा के लिए मानव अधिकार मिशन बोकारो ने कमर कस ली है। मिशन द्वारा 3 अगस्त को आमतल बजरंग बली मंदिर के समीप विशेष सेवा शिविर लगाया जाएगा।

हजारीबाग प्रमंडल अध्यक्ष कर्ण सिंह चौधरी ने बताया कि यह शिविर हर वर्ष आयोजित किया जाता है और इसमें बड़ी संख्या में मिशन के पदाधिकारी एवं सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले कांवड़ियों के लिए नाश्ता और शरबत की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी, जिससे उनकी यात्रा सुगम और सुखद हो सके।

महासचिव आशीष महथा ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में आपसी सहयोग और सेवा भाव को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा, “कांवड़ियों की सेवा करने से न केवल मन को शांति मिलती है बल्कि समाज के प्रति कर्तव्य निभाने का सुकून भी मिलता है।”

बोकारो जिलाध्यक्ष किरण बाउरी ने कहा कि मिशन के सदस्य पिछले कई वर्षों से इस सेवा शिविर के माध्यम से सैकड़ों कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे और श्रद्धालुओं की सेवा को जिम्मेदारी से निभाया जाएगा।

सेवा शिविर के दौरान कांवड़ियों को आराम के लिए बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी। मिशन के पदाधिकारियों ने जिलेवासियों से भी अपील की है कि वे कांवड़ियों के सहयोग में योगदान दें।

मिशन ने विश्वास जताया है कि यह शिविर कांवड़ियों के लिए न केवल राहत का साधन बनेगा बल्कि सावन की पवित्रता और धार्मिक आस्था को भी और मजबूत करेगा।

Related posts

तिलका माँझी कृषि विश्वविद्यालय की शिक्षकों कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

admin

ESL Steel Limited organizes Inter-School Science Exhibitions to Increase Creativity and Inculcate Scientific Temper

admin

उप विकास आयुक्त ने की ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा

admin

Leave a Comment