Uncategorized झारखण्ड बोकारो

बोकारो में खुला झारखंड का सबसे बड़ा सीएट टायर शोरूम

बोकारो (ख़बर आजतक) : सेक्टर-4 स्थित रेनॉल्ट शोरूम के सामने प्लॉट नंबर केडी-24 पर मालती मोटर्स के मालिक यशवंत सिंह द्वारा शुक्रवार को सीएट टायर के झारखंड के सबसे बड़े शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। यह भारत का दूसरा सबसे विशाल शोरूम बताया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में सीएट कंपनी के रीजनल मैनेजर अर्पित ग्रोवर, आरसीएम सजल अग्रवाल और टेरिटरी मैनेजर चंदन कुमार झा सहित कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शोरूम का शुभारंभ किया।

अर्पित ग्रोवर ने बताया कि इटली से शुरुआत करने वाली सीएट कंपनी ने जर्मनी में अपना आरएंडडी स्थापित किया है और आज इसके टायर विश्वभर के अधिकांश देशों में उपलब्ध हैं। यूरोप के बड़े बाजार में कंपनी का 2.5 से 3 प्रतिशत तक बाजार हिस्सेदारी दर्ज की गई है।

शोरूम मालिक यशवंत सिंह ने कहा कि दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहनों के सभी प्रकार के टायर और एक्सेसरीज यहां एक ही स्थान पर मिलेंगे। शोरूम की सबसे बड़ी विशेषता ‘क्लेम टायर टेक्नोलॉजी’ है, जिसके चलते हाई स्पीड पर भी टायर से आवाज नहीं आती। इसके अलावा वाहन सर्विसिंग के लिए एलाइनमेंट, बैलेंसिंग, नाइट्रोजन फिलिंग, वॉशिंग और सिरेमिक कोटिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। एलॉय व्हील की विशेष डिस्प्ले भी आकर्षण का केंद्र है।

ग्राहकों की सुविधा के लिए शोरूम सप्ताह के सातों दिन खुला रहेगा। चक्कों की खरीद पर एलाइनमेंट और बैलेंसिंग में 50 प्रतिशत की छूट के साथ आकर्षक उपहार भी देने की घोषणा की गई। सिंह ने कहा कि ग्राहकों को एक ही छत के नीचे सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना ही शोरूम का मुख्य उद्देश्य है।

Related posts

सफलता के लिए कड़ी मेहनत अतिआवश्यक: प्रो गोपाल पाठक

admin

गुंजन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गाँधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर दिया बधाई

admin

चालक दिवस पर बोकारो पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

admin

Leave a Comment