Uncategorized

बोकारो में जन्माष्टमी पूजा की तैयारी शुरू, शिवशंकर सिंह को श्रद्धांजलि के साथ बनी नई पूजा समिति

कृष्ण कुमार बने अध्यक्ष, 16 अगस्त को चौधरी चरण सिंह मोड़ पर होगी भव्य पूजा

बोकारो (ख़बर आजतक) : आगामी 16 अगस्त को मनाई जाने वाली जन्माष्टमी पूजा को लेकर चौधरी चरण सिंह मोड़ क्षेत्र में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय शिव शंकर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई, जिनके योगदान को सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ याद किया।
बैठक में सर्वसम्मति से पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया और नई पूजा कमेटी का गठन किया गया। सभी सदस्यों ने कृष्ण कुमार को अध्यक्ष के रूप में चुना और उनके नेतृत्व में जन्माष्टमी पूजा आयोजन का दायित्व सौंपा।

गठित पूजा समिति के प्रमुख पदाधिकारी इस प्रकार हैं अध्यक्ष: कृष्ण कुमार,उपाध्यक्ष: मनोज कुमार उर्फ गुड्डू लाल,सचिव: सूबेदार सिंह,उपसचिव: विपुल कुमार यादव,कोषाध्यक्ष: भारत सिंह,उपकोषाध्यक्ष: एस. एन. सिंह,संयोजक: हीरालाल सिंह
इसके अतिरिक्त राजाराम सिंह, ए. के. विश्वास, सुरेंद्र सिंह, सुदामा यादव, रामदयाल यादव, सुजीत कुमार सिंह, बी. प्रसाद सहित अनेक वरिष्ठ और सम्मानित नागरिकों ने कमेटी के गठन में सक्रिय भूमिका निभाई।

सभी सदस्यों ने अपने विचार साझा करते हुए यह सुनिश्चित किया कि इस बार जन्माष्टमी का आयोजन और भी भव्य और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने शांति, सहयोग और सामूहिक सहभागिता के साथ आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Related posts

Pathaan: ‘पठान’ से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं शाहरुख खान, इन 8 देशों में हुई है फिल्म की शूटिंग

admin

बेरमो में होली, रामनवमी और ईद को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस अलर्ट, कड़ी निगरानी के निर्देश

admin

Asia Cup 2023: रमीज राजा की गीदड़ भभकी, PCB अध्यक्ष ने एशिया कप को लेकर दिया बड़ा बयान

admin

Leave a Comment