कसमार गोमिया बोकारो

बोकारो में टास्क फोर्स ने राम मंदिर मार्केट से चार बाल श्रमिको को विमुक्त किया गया

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार गठित जिला धावा दल द्वारा आज श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में श्रीराम मन्दिर मार्केट सेक्टर एक के कॉफी हाउस, न्यू कॉफी हाउस तथा शुद्ध शाकाहारी भोजनालय से चार बाल श्रमिको को विमुक्त किया गया। श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा की बाल मजदूरी कराना कानूनन अपराध है, नियोक्ता पर कानूनी कारवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बोकारो स्टील सिटी थाना में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। धावा दल सह बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि बोकारो जिले में बाल मजदूरी तथा बाल तस्करी बर्दास्त नही की जाएगी। इस प्रकार के बाल शोषण के मामले की जानकारी कोई भी जिला टास्क फोर्स को दे सकता है। उसपर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया की रेस्क्यू किए गए सभी चारो बाल श्रमिक 14 वर्ष से कम उम्र के है जिन्हे पुनर्वासित किया जायेगा। इस दौरान
सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रीति प्रसाद, जिला बाल संरक्षण इकाई की सरिता कुमारी, सहयोगिनी के फुलेंद्र रविदास , अनिल कुमार हेंब्रम सामिल थे। चारो बाल श्रमिको को श्रम अधीक्षक द्वारा बाल कल्याण समिति को सोपा दिया गया है। बाल कल्याण समिति विमुक्त किए गए बाल श्रमिकों को तत्काल आश्रय के लिए बाल गृह चास भेज दिया गया है। इससे पूर्व राम मंदिर से 2 अन्य बाल श्रमिको को विमुक्त कराया गया था।

Related posts

जैन पब्लिक स्कूल, सेक्टर-2 में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

admin

मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल की छात्रा ने नीट मे किया क्वालीफाई

admin

संत ज़ेवियर्स विद्यालय में लोयोला दिवस का आयोजन

admin

Leave a Comment