अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो में ट्रक से 13 लाख की शराब बरामद, उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई

बोकारो (ख़बर आजतक) : उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार और सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल ने शनिवार को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। गुप्त सूचना के आधार पर जेल गेट के सामने कैलाश होटल के पीछे मैदान में खड़े एक ट्रक (UP 32 CZ 9414) की तलाशी ली गई। वाहन के पिछले हिस्से में बने एक गुप्त चैंबर से रॉयल स्टैग ब्रांड की 150 पेटी नकली विदेशी शराब बरामद की गई।
750 एमएल की 50 पेटियां (कुल 600 बोतल, 450 लीटर) और 375 एमएल की 100 पेटियां (कुल 2400 बोतल, 900 लीटर) शामिल हैं। कुल 3000 बोतलों में 1350 लीटर शराब थी। इस बरामदगी की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 13 लाख रुपये बताई जा रही है।

छापेमारी दल में निरीक्षक विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की और महेश दास समेत पुलिस बल शामिल था। आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।

Related posts

DPS Bokaro Students Script Remarkable Results in JEE Main – II 2024

admin

गिरिडीह में संदिग्ध लोगों की तलाश में पुलिस ने कई होटलों में मारा छापा…

admin

मदुनिया में ईएसएल स्टील लिमिटेड ने शुरू किया डिजिटल कैफ़े, ग्रामीण छात्रों को मिलेगा आधुनिक शिक्षा का लाभ

admin

Leave a Comment