खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो में तीन दिवसीय स्टील ट्रॉफी वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरुआत

खेल को खेल की भावना के साथ अनुशासन में खेल कर जीवन को सफल बनाएं : जयदीप सरकार

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुमनाम स्पोर्ट्स क्लब की ओर से तीन दिवसीय स्टील ट्रॉफी वॉलीबॉल प्रतियोगिता कि शुरुआत गुमनाम स्पोर्ट्स क्लब के सेक्टर 2 बी वॉलीबॉल ग्राउंड में हुई. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्तमान भारतीय वॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक जयदीप सरकार एवं मेजवान क्लब के अध्यक्ष मनोज पासवान ने द्वीप प्रज्वालित कर टूर्नामेंट कि शुरुआत कि. कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह एवं सचिव रवीश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के प्रमुख टीमों के साथ धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग तथा डुगड़ा की कुल 12 टीम में भाग ले रही है.उद्घाटन मैच में कांटे की टक्कर में YAC 2A ने मेजबान गुमनाम क्लब को 19-25, 25-19,25-19 से हराया जयदीप सरकार ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। क्योंकि हर खेल में कोई हारता है तो कोई जीतता है।.कहा खेल को खेल की भावना के साथ अनुशासन में खेल कर जीवन को सफल बनाएं। इस प्रतियोगिता में विशेष रूप से उभरते प्रतिभावान खिलाड़ियों से सुसज्जित मोंगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी की टीम भी हिस्सा ले रही है lतीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को किया जाएगाl

Related posts

युवा राजद का किया गया विस्तार, राजेश महानगर अध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सिंटू और युवा राजद के प्रदेश सचिव बनाए गए माविया शाहरुख

admin

हेमंत सरकार है विफल, बेरोजगार युवाओं को नियोजन मिला न बेरोजगार भत्ता

admin

राँची जिला राजद की जिला कोर कमिटि की बैठक संपन्न, धर्मेंद्र महतो जिलाध्यक्ष बनाए गए

admin

Leave a Comment