झारखण्ड बोकारो

बोकारो में नमामि गंगे अभियान, नदियों को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : जल संरक्षण और नदियों की स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नमामि गंगे अभियान के तहत बोकारो में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत जिले के अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर नदियों की सफाई की और जल संरक्षण का संदेश दिया।

गर्मी के मौसम में पानी की बढ़ती समस्या को देखते हुए चेक पोस्ट स्थित गंगा नदी के पास इस सफाई अभियान को अंजाम दिया गया। इस दौरान डीएफओ रजनीश कुमार, चास एसडीओ प्रांजल डंडा और डीपीएलआर अधिकारी मेनका सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने ‘जल ही जीवन है’ का संदेश देते हुए लोगों से नदियों और तालाबों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। इस अभियान में स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और नदियों को बचाने का संकल्प लिया।

Related posts

उदय शंकर ओझा शोषित, वंचित, गरीबों के लड़ाई लड़ते रहे: संजय सेठ

admin

वर्तमान सरकार नीति एवं नियोजन में विफल: सुदेश कुमार महतो

admin

डोरंडा के भूसुर नदी से पुलिस ने एक युवक का किया बरामद

admin

Leave a Comment