झारखण्ड बोकारो

बोकारो में नमामि गंगे अभियान, नदियों को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : जल संरक्षण और नदियों की स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नमामि गंगे अभियान के तहत बोकारो में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत जिले के अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर नदियों की सफाई की और जल संरक्षण का संदेश दिया।

गर्मी के मौसम में पानी की बढ़ती समस्या को देखते हुए चेक पोस्ट स्थित गंगा नदी के पास इस सफाई अभियान को अंजाम दिया गया। इस दौरान डीएफओ रजनीश कुमार, चास एसडीओ प्रांजल डंडा और डीपीएलआर अधिकारी मेनका सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने ‘जल ही जीवन है’ का संदेश देते हुए लोगों से नदियों और तालाबों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। इस अभियान में स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और नदियों को बचाने का संकल्प लिया।

Related posts

संत जेवियर विद्यालय ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि के रूप में प्रेरक अंतर सदन देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया

admin

जदयू मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया नीतीश कुमार का 72वाँ जन्मदिवस

admin

किशोर मंत्री के नेतृत्व में आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से मिला प्रतिनिधिमंडल, दी क्रिसमस की बधाई

admin

Leave a Comment