Uncategorized

बोकारो में पहली बार अंडर-23 झारखंड राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

टूर्नामेंट 19 से 22 फरवरी तक सेक्टर 12 क्लब स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में होगा

बोकारो (खबर आजतक): बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा प्रथम अंडर-23 झारखंड राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 19 से 22 फरवरी तक सेक्टर 12 क्लब स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में होगा। बोकारो जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह और सचिव हारुन अंसारी ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि इस टूर्नामेंट में राज्य के विभिन्न जिलों से बॉयज की 14 और गर्ल्स की 7 टीमें हिस्सा लेंगी। यह पहला मौका है जब बोकारो में अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए इतने बड़े स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

चन्दनकियारी विधायक करेंगे उद्घाटन

19 फरवरी की शाम 6 बजे चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए सेक्टर 12 क्लब और क्वार्टर में रहने की व्यवस्था की गई है।

इस दौरान कोषाध्यक्ष रविरंजन कुमार, तकनीकी सलाहकार किंकर कृष्णा, अनिल कुमार, शांता कुमार, गौतम कुमार, संता मिश्रा, उपेंद्र श्रीवास्तव, निशांत कुमार, जेके सिंह, बाल्मीकि पाठक, सोनू राय और अनिल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

17 जिलों की टीमें होंगी शामिल

इस टूर्नामेंट में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, छोटानागपुर, सरायकेला, बोकारो, धनबाद और जेप-1 सहित झारखंड के अन्य जिलों से कुल 17 टीमें शामिल होंगी।

यह टूर्नामेंट युवा बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मंच प्रदान करेगा, जिससे झारखंड में इस खेल को बढ़ावा मिलेगा।

Related posts

24 मार्च को होने वाली मैट्रिक इंटर रद्द करे हेमन्त सरकार, नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन : प्रतुल शाहदेव

admin

डीएवी सेक्टर-6 के प्राचार्य ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया

admin

जन्मदिवस पर माँ बगलामुखी का दर्शन कर आदित्य ने किया भोग वितरण

admin

Leave a Comment