अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 2 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली कुंवर मांझी समेत दो नक्सली ढेर

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

बोकारो (खबर आजतक): झारखंड के बोकारो जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगू पहाड़ के काशीटांड़ जंगल में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं, जवान के शहीद होने की भी खबर मिल रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए हैं, जिनमें एक की पहचान कुख्यात हार्डकोर नक्सली कुंवर मांझी के रूप में हुई है। कुंवर मांझी पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वह गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोर डेरा का रहने वाला था और बोकारो व आसपास के इलाकों में कई हिंसक घटनाओं में वांछित था।

घटनास्थल से एक अन्य नक्सली के भी मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिसकी पहचान की जा रही है।

इलाके में कोबरा, CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है। नक्सलियों की घेरेबंदी और तेज कर दी गई है, वहीं पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
फिलहाल क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है, और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Related posts

पेटरवार में राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता सम्पन्न, सांसद ने कहा– आर्चरी में कैरियर की अपार संभावनाएं

admin

Jharkhand Election 2024: भाजपा को मिला लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति का समर्थन, बोकारो के चित्रांशों ने की एकजुट होकर मतदान करने की अपील

admin

जेसीआई के मिसेज राँची एक्सपो के पोस्टर का विमोचन, पूर्व सचिव मोहित वर्मा ने किया विमोचन

admin

Leave a Comment