झारखण्ड बेरमो बोकारो राजनीति विधानसभा चुनाव 2024

बोकारो में राहुल गांधी का बीजेपी पर तीखा हमला,जातीय जनगणना और आरक्षण को लेकर बड़ी घोषणा

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बेरमो विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह व बोकारो विधानसभा से प्रत्याशी श्वेता सिंह के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर कड़े प्रहार किए. साथ ही जातीय जनगणना और आरक्षण को लेकर बड़ी घोषणा की.


उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. जबकि बीजेपी और आरएसएस इस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह संविधान भारत के महापुरुषों की सोच है, यह एक तरह से भारत के लोगों की आत्मा है और आज इस देश में गरीबों को जो अधिकार मिले हैं, जैसे वोट का अधिकार, पानी का अधिकार, जंगल का अधिकार, यह किताब उन्हें देती है. इस किताब से पहले राजा-महाराजा जो चाहते थे, करते थे. लेकिन संविधान के बाद सभी को समान अधिकार मिले हैं.

सभा में मौजूद लोगो से बेरमो से अनुप सिंह व बोकारो से श्वेता सिंह को भारी मतों से जितने का अनुरोध किया.


उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल गांधी लाल किताब दिखाते हैं. मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि रंग जरूरी नहीं है. इस किताब में जो लिखा है, जो आपने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं पढ़ा, वह महत्वपूर्ण है. अगर आपने यह किताब पढ़ी होती, तो आप जो भी करते हैं, नफरत फैलाते हैं, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं, अरबपतियों का कर्ज माफ करते हैं, आप ऐसा नहीं करते. संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि एक आदमी को दूसरे आदमी से लड़वाओ.
उन्होंने मंच से सभा में मौजूद लोगों से कहा की ,’ ये अरबपतियों की सरकार है, अडानी और अंबानी की सरकार है और इस सरकार का काम आपका धन आपसे छीनने का है.उन्होंने कहा की जीएसटी जितना आप देते है , उतना ही अडानी देता है. आप अगर शर्ट खरीदते है तो 18 प्रतिशत जीएसटी देते है, वही शर्ट अगर अडानी खरीदेगा, वो भी उतना ही जीएसटी देगा. आप जीएसटी देते है और सब कुछ उठाकर वो ले जाता है. बिना पूछे आपकी जमीन छीन लेते है. धारावी में गरीबों और मजदूरों की जमीन है, उठाकर ले जा रहे है और कोई चु नहीं बोलता. इसको लेकर केवल कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी बोलता है.
आपको बता दे की पहले चरण की वोटिंग झारखंड में हो चुकी है.अब दुसरे चरण के मतदान 20 तारीख को होनेवाले है. जिसको लेकर बीजेपी से बड़े बड़े नेताओं ने यहांपर आकर सभाएं की है. कांग्रेस के राहुल गांधी ने भी झारखंड में कई सभाएं की है और वे भी बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे है

Related posts

बोकारो : ठेकाकर्मियों का उत्पादन मे 90%योगदान : बि के चौधरी

admin

गुलाब चंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज, छतरपुर में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर का हुआ उद्घाटन

admin

Prize Distribution Ceremony Commemorating the Exceptional Performance by NCC Cadets in NCC Camps

admin

Leave a Comment