SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

बोकारो में विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने प्रबंधन के विरोध में सड़क पर निकाला प्रदर्शन

बोकारो (ख़बर आजतक) : इस्पात सचिव संदीप पॉन्ड्रिक और सेल अध्यक्ष अमरेंद्र प्रकाश के दौरे के दौरान विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने उनसे मुलाकात की मांग की, लेकिन प्रबंधन ने मिलने से इनकार कर दिया। इस पर संघ के आक्रोशित सदस्यों ने पत्थरकट्टा चौक पर काले बिल्ले और झंडों के साथ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने “सेल प्रबंधन मुर्दाबाद” और “नियोजन दो” जैसे नारे लगाए।


बीएसएल और पुलिस प्रशासन ने मौके से काले झंडे जब्त किए और कुछ प्रदर्शनकारियों से नोकझोंक भी हुई। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने वीआईपी रूट बदलकर सचिव और अध्यक्ष को बोकारो निवास की बजाय सीधे स्टील प्लांट पहुंचा दिया।

मौके पर सिटी डीएसपी, कई थानों के अधिकारी, बीएसएल प्रबंधन, जिला बल, बीएसएल होम गार्ड और अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। पूरी घटना का रिकॉर्ड दो ड्रोन कैमरों से किया गया। प्रदर्शन में संघ के सहदेव साव, ममता गोस्वामी, टुन्ना सिंह सहित कई सदस्य शामिल रहे।

Related posts

ललपनिया-एफपीएआइ शाखा का 53 वार्षिक बैठक सह स्टेयरिग कमेटी का चुनाव संपन्न

admin

महिलाओं के द्वारा सिंदूर खेल कर नम आंखों से मां दुर्गा की दी विदाई

admin

आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर रांची में मॉक ड्रिल

admin

Leave a Comment