खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का समापन, 60 बच्चों ने लिया हिस्सा

बोकारो : सेक्टर-9 क्लब परिसर में आयोजित 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हुआ। बोकारो जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित इस निःशुल्क शिविर में 50 से 60 बच्चों ने भाग लिया। हर दिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित यह शिविर पूरी तरह समाज सेवा के उद्देश्य से संचालित किया गया, जिसमें शामिल अधिकतर बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से थे।

संघ के सचिव मनोज शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करना और उनके शारीरिक व मानसिक विकास में सहयोग करना था। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से समाज कल्याण के एक बड़े कार्य को पूरा किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी की बोकारो जिला सचिव एवं राष्ट्रीय पत्रकार डॉ. संघमिता सिंह उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को आत्मविश्वास और दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है।

समारोह में समाजसेवी बीना देवी, माया पांडे, कुलजीत सिंह, डॉ. विनय योग, चंद्रशेखर सिंह, ओमप्रकाश, सुधा गुप्ता, मीरा सिंह, राजीव सिंह, संघ के अध्यक्ष कृष्ण मालाकार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।

Related posts

चिन्मय विद्यालय में 10वॉ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया

admin

विवेकानन्द विद्या मन्दिर में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर “पराक्रम दिवस” आयोजित

admin

15 सितंबर को हेमन्त सरकार के खिलाफ छात्र गर्जना करेगी अभाविप

admin

Leave a Comment