रिपोर्ट : नितेश वर्मा
बोकारो (खबर आजतक) : हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में 23 प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सहमति प्रदान की गई. बैठक में जो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए उसमें बोकारो में 6 अरब 88 करोड़ 49 लाख 42 हजार 200 रुपये की लागत से 500 बेडेड मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बनाने का प्रस्ताव शामिल है.
इसके अलावा राज्य में झारखंड राज्य उद्योग प्रोत्साहन नीति 2021 में आंशिक संशोधन के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दी गयी. अब इसके तहत SC-ST को 05 प्रतिशत अनुदान अतिरिक्त होगा. झारखंड पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण अधिनियम में संशोधन को स्वीकृति दी गयी है.वे प्रस्ताव पर जिसे कैबिनेट की बैठक में मिली सहमति
सावित्री बाई फुले योजना में दो बेटियों तक लाभ मिलने की कैपिंग समाप्त, माता की सभी पुत्रियों को मिलेगा योजना का लाभविधानसभा में हुई अनियमित नियुक्ति मामले में विक्रमादित्य कमिटी की रिपोर्ट की जटिलता दूर करने के लिए बनी जस्टिस SJ मुखोपाध्याय की रिपोर्ट विधानसभा सचिवालय को समर्पित करने के प्रस्ताव पर सहमति2021 में मैत्री क्रिकेट मैच में हुए खर्च 41 लाख 98 हजार की राशि को कैबिनेट मंजूरी.बोकारो और गिरिडीह में गैरमजरूआ जमीन को क्षतिपूर्ति वनरोपण के लिए ESL वेदान्ता को देने की सहमतिप्रज्ञान नेशनल विश्वविद्यालय निरस्त किया गया ,2016 में इस निजी विश्वविद्यालय को अनुज्ञप्ति मिली थी
वे प्रस्ताव पर जिसे कैबिनेट की बैठक में मिली सहमति
(1) सावित्री बाई फुले योजना में दो बेटियों तक लाभ मिलने की कैपिंग समाप्त, माता की सभी पुत्रियों को मिलेगा योजना का लाभ
(2) विधानसभा में हुई अनियमित नियुक्ति मामले में विक्रमादित्य कमिटी की रिपोर्ट की जटिलता दूर करने के लिए बनी जस्टिस SJ मुखोपाध्याय की रिपोर्ट विधानसभा सचिवालय को समर्पित करने के प्रस्ताव पर सहमति
(3) 2021 में मैत्री क्रिकेट मैच में हुए खर्च 41 लाख 98 हजार की राशि को कैबिनेट मंजूरी
(4) बोकारो और गिरिडीह में गैरमजरूआ जमीन को क्षतिपूर्ति वनरोपण के लिए ESL वेदान्ता को देने की सहमति
(5) प्रज्ञान नेशनल विश्वविद्यालय निरस्त किया गया ,2016 में इस निजी विश्वविद्यालय को अनुज्ञप्ति मिली थी
(6) शाइन नेशनल विश्वविद्यालय के गठन के प्रस्ताव को मिली सहमति
(7) जमशेदपुर में इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनेगा.जो 15725 एकड़ में होगा.इसके लिए 10 सदस्यीय कमिटी के गठन होगा ,जिसमें सरकार,टाटा और स्थानीय लोग शामिल होंगे.
(8) गुमला नगर परिषद,वंशीधनर नगर परिषद और दुमका नगर परिषद में सॉलिड वेस्टेज मैनेजमेंट के लिए राशि की स्वीकृति
(9) रांची में केतारी बागान से नामकुम रेलवे स्टेशन के बीच ROB के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत.
(10) अलग अलग क्षेत्रों में NH चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए राज्यांश की सहमति
(11) सूचना एवम ई गवर्नेंस के लिए राशि स्वीकृत
(12) वित्त विभाग में नियोजन पदाधिकारी के ग्रेड पे और वेतनमान संशोधन को मंजूरी
(13) विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में भवन निर्माण एवम अन्य कार्य के लिए 77 करोड़ 72 लाख की स्वीकृति
(14) झारखंड राज्य सिविल सर्विस परीक्षा नियमावली में आंशिक संशोधन को मिली सहमति