अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो में 85 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या, सिर कुचल कर मारा गया, पुलिस जांच में जुटी

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो के कोऑपरेटिव कॉलोनी के ‘फुलबास’ नामक मकान (हाउस नंबर 192A) में रविवार को 85 वर्षीय कलिका राय की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं जिससे प्रतीत होता है कि उन्हें सिर कुचल कर मौत के घाट उतारा गया।

सूचना मिलने पर डीएसपी सिटी आलोक रंजन खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हत्या रात में हुई या सुबह – यह स्पष्ट नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है।

बताया जा रहा है कि मृतक कलिका राय के तीन पुत्र हैं, जिनमें से दो स्थानीय स्तर पर रहते हैं जबकि एक बाहर गया हुआ था। वारदात के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे हत्या का समय और तरीका रहस्य बना हुआ है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कलिका राय मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। समाज में उनकी अच्छी छवि थी। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है। पुलिस ने हर पहलू की जांच शुरू कर दी है और जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

Related posts

जेपीएससी में छाया ‘डीएसपी की पाठशाला’ का जलवा, 342 में से 140 अभ्यर्थी हुए सफल

admin

गोमिया : महिला से बाइक सवार ने झपटा पर्स, जाँच में जुटी पुलिस

admin

बोकारो : दानवीर भामाशाह ट्रस्ट द्वारा काव्य-स्पंदन कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन…

admin

Leave a Comment