झारखण्ड बोकारो

बोकारो में COTPA अधिनियम के तहत छापामारी, 9 दुकानों पर कार्रवाई, ई-सिगरेट नहीं मिला लेकिन प्रचार सामग्री जब्त

बोकारो (ख़बर आजतक) : उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के आदेश पर और सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद के निर्देशन में आज सेक्टर-4 थाना क्षेत्र में COTPA 2003 और PECA 2019 के तहत छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 43 दुकानों की जांच की गई, जिनमें से 9 दुकानदारों को कानून का उल्लंघन करते पाया गया। इनसे ₹1620 का अर्थदंड वसूला गया।
औषधि निरीक्षक पुतली विलुंग ने बताया कि कोचिंग संस्थानों और स्कूलों के आसपास की दुकानों में ई-सिगरेट की विशेष जांच की गई, लेकिन कोई भी दुकान पर ई-सिगरेट नहीं पाया गया। हालांकि कुछ दुकानों पर TAPS (तम्बाकू प्रचार सामग्री) मिली, जिन्हें तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. श्वेता अमृता लकड़ा ने दुकानदारों को खाद्य सामग्री बिक्री हेतु लाइसेंस लेने की सख्त सलाह दी। वहीं, जिला परामर्शी मोहम्मद असलम ने जागरूक करते हुए कहा कि 13–15 आयु वर्ग के 5.1% बच्चे तम्बाकू उत्पादों के शिकार हैं, जिन्हें बचाना समाज का दायित्व है।
इस अभियान में थाना छापामारी दल एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

विश्‍वविद्यालय निरीक्षक संजीव राय ने आरयू के विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण

admin

केंद्रीय सरना समिति ने सरहूल महोत्सव को लेकर जारी किया दिशा निर्देश

admin

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय में “अकादमिक और उद्योग सहयोग के महत्व” पर शैक्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन की गई आयोजित

admin

Leave a Comment