रिपोर्ट : नितेश वर्मा
बोकारो (ख़बर आजतक): जरीडीह क्षेत्र अंतर्गत तुपकाडीह में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर बुधवार की देर रात अवैध अंग्रेजी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्वेदन किया.उत्पाद टीम ने अवैध सुषव -340 लीटर एवम् विदेशी शराब- 220 लीटर बरामद किया है.साथ ही शराब बनाने की सामग्री व इस्तेमाल में आने वाले बन्य सामान जब्त किया है. यह फैक्ट्री सुरेंद्र अग्रवाल के घर में चलाई जा रही थी. छापेमारी की भनक लगते ही सुरेंद्र अग्रवाल और उसका कारोबारी मित्र राहुल यादव फरार हो गए. जबकि फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी कतरास निवासी अजय अग्रवाल और चास निवासी अशोक राम रवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फैक्ट्री से कई नामी ब्रांडों के नाम पर तैयार की गई नकली शराब की पेटियां बरामद की गई हैं.पुनः रात्री गस्ती के क्रम में उक्त दल द्वारा संदिग्ध अवस्था में फुसरो से जैनमोर के ओर आ रहे एक सफ़ेद रंग के मारुति कार , जिसका पंजीयन संख्या -बीआर20E 9566 को जैनामोड़ पेट्रोल पम्प के पास रोककर विधिवत तलाशी ली गयी । उक्त कार से कुल 5 प्लास्टिक की जार से कुल 100 लीटर अवैध सुषव बरामद हुआ । कार चालक अशोक रवानी को घटनास्थल से उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत गिरफ्तार किया गया