झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बोकारो मे सडक हादसे मे बुलेट सवार होटल संचालक की मौत

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो जिले के पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के आजादनगर कुशटाँड के पास सोमवार को एक बुलेट मोटर साईकिल सवार युवक का शव पाया गया है. शव की पहचान लंकेश कुमार पिता स्वर्गीय नुना राम महतो विस्थापित क्षेत्र कुलटाँड़ भवानी पुर साईड के रूप में किया गया है। युवक देर रात शायद सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ हो।पिण्ड्राजोरा पुलिस शव को और बुलेट मोटर साईकिल को जब्त कर कानुनी प्रक्रिया में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक लंकेश कुमार बरमेसिया में एक होटल चला रहा था ।
रविवार को वह अपना होटल जा रहा था । इसी बीच कुशटाड़ के पास उर्घटनाग्रस्त हो गई । सोमवार को ग्रामीणों ने उसकी मोटर साईकिल संख्या जेएच 09 ए यू 2719 बाइक और शव कुछ दूरी से बरामद की गई है ।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस शव व बुलेट मोटर साईकिल को जब्त कर कानुनी प्रक्रिया में जुट गई है।

Related posts

बोकारो : योग से निरोग रहकर सुखमय समाज एवं सबल राष्ट्र निर्माण संभव: धर्मवीर

admin

बोकारो में भीषण गर्मी से बेहाल स्कूली बच्चे, अभिभावकों ने की स्कूल बंद करने की मांग

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड सीएसआर के तहत धनडाबर प्राइमरी हेल्थ सेंटर में स्त्री रोग परामर्श केन्द्र की शुरुआत

admin

Leave a Comment