झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बोकारो मे सडक हादसे मे बुलेट सवार होटल संचालक की मौत

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो जिले के पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के आजादनगर कुशटाँड के पास सोमवार को एक बुलेट मोटर साईकिल सवार युवक का शव पाया गया है. शव की पहचान लंकेश कुमार पिता स्वर्गीय नुना राम महतो विस्थापित क्षेत्र कुलटाँड़ भवानी पुर साईड के रूप में किया गया है। युवक देर रात शायद सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ हो।पिण्ड्राजोरा पुलिस शव को और बुलेट मोटर साईकिल को जब्त कर कानुनी प्रक्रिया में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक लंकेश कुमार बरमेसिया में एक होटल चला रहा था ।
रविवार को वह अपना होटल जा रहा था । इसी बीच कुशटाड़ के पास उर्घटनाग्रस्त हो गई । सोमवार को ग्रामीणों ने उसकी मोटर साईकिल संख्या जेएच 09 ए यू 2719 बाइक और शव कुछ दूरी से बरामद की गई है ।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस शव व बुलेट मोटर साईकिल को जब्त कर कानुनी प्रक्रिया में जुट गई है।

Related posts

चम्पई सोरेन सरकार हेमन्त सरकार पार्ट-2 साबित हुई, भ्रष्टाचार को बढ़ाया आगे: विनय सिंह

admin

आरएनबी हॉस्पिटल एन्ड पाल आई रिसर्च सेंटर का 6वां वर्षगांठ मनाया गया

admin

चुनावी मिशन में जुटी आजसू, संगठन विस्तार के जरिए जमीनी पकड़ मजबूत करने की कवायद तेज

admin

Leave a Comment