झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

बोकारो मे सडक हादसे मे बुलेट सवार होटल संचालक की मौत

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो जिले के पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के आजादनगर कुशटाँड के पास सोमवार को एक बुलेट मोटर साईकिल सवार युवक का शव पाया गया है. शव की पहचान लंकेश कुमार पिता स्वर्गीय नुना राम महतो विस्थापित क्षेत्र कुलटाँड़ भवानी पुर साईड के रूप में किया गया है। युवक देर रात शायद सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ हो।पिण्ड्राजोरा पुलिस शव को और बुलेट मोटर साईकिल को जब्त कर कानुनी प्रक्रिया में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक लंकेश कुमार बरमेसिया में एक होटल चला रहा था ।
रविवार को वह अपना होटल जा रहा था । इसी बीच कुशटाड़ के पास उर्घटनाग्रस्त हो गई । सोमवार को ग्रामीणों ने उसकी मोटर साईकिल संख्या जेएच 09 ए यू 2719 बाइक और शव कुछ दूरी से बरामद की गई है ।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस शव व बुलेट मोटर साईकिल को जब्त कर कानुनी प्रक्रिया में जुट गई है।

Related posts

डीएवी-6 में अग्निशमन विभाग ने बच्चों को सिखाए आग पर काबू पाने के तरीके

admin

सरकार आपके द्वार पोर्टल का सर्वर डाउन रहने से नहीं हो सका एक भी आवेदन आनलाईन अपलोड

admin

इस्पात एक नियंत्रणमुक्त क्षेत्र है इसलिए, इस्पात उत्पादन, घरेलू खपत और निर्यात के लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित नहीं किए जाते हैं

admin

Leave a Comment