झारखण्ड बोकारो

बोकारो : मैट्रिक-इंटर परीक्षा का डीसी-डीडीसी ने लिया जायजा…

परीक्षा में उपस्थित-अनुपस्थित छात्रों की ली जानकारी,सीसीटीवी से विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा को भी देखा

बोकारो (ख़बर आजतक): झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) द्वारा मंगलवार से शुरू हुई मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा पहले दिन कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। डीसी कुलदीप चौधरी – डीडीसी कीर्तीश्री जी. ने चास स्थित बीएमपी -4, राजकीयकृत मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता भी उपस्थित थे। डीसी – डीडीसी ने विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा का निरीक्षण किया।
उन्होंने केंद्राधीक्षक/वीक्षकों से उपस्थित छात्र – छात्राओं की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। डीसी कुलदीप चौधरी ने विद्यालय भवन में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा को भी देखा। वहीं, उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का नियमित औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जानकारी हो कि, मैट्रिक – इंटर परीक्षा के पहले दिन आइआइटी/वोकेशनल विषयों की परीक्षा थी। मैट्रिक में कुल 1761 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 1757 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, इंटर परीक्षा में कुल 2014 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 2008 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों परीक्षा में क्रमशः 04 एवं 06 कुल 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।

Related posts

वेदांता ईएसएल ने कुष्ठ रोग रोकथाम दिवस का किया सफल आयोजन

admin

सीयूजे में एसटीपीआई की नेक्स्ट जनरेशन इन्क्यूबेशन स्कीम पर जागरूकता सत्र का आयोजन

admin

“भारत की शान है तिरंगा” अभियान के तहत सभी अपने – अपने घरों में 15 अगस्त को अवश्य लगाएँ तिरंगा: संजय कुमार जायसवाल

admin

Leave a Comment