झारखण्ड बोकारो

बोकारो : मैडम हेल्लेन केलर ने दिव्यांग होते हुए बहुत सारे सराहनीय कार्य किये : ज्योतिर्मय डे राणा

बोकारो (ख़बर आजतक): मंगलवार को आशा–लता बोकारो के हेलेन केलर हाल में मैडम हेल्लेन केलर का जन्मदिन मनाया गया .इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि ज्योतिर्मय डे राणा ( सोशल एक्टिविस्ट ) के द्वारा सभी शिक्षकों एवं शिक्षकोतर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया इस मौके पर सभी विद्यार्थी एवं शिक्षको के बीच मिठाई वितरण भी हुआ .
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ज्योतिर्मय डे राणा ने कहा की मैडम हेलेन केलर का नाम अमर है रहेगा क्युंकि उन्होंने दिव्यांग होते हुए बहुत सारे सराहनीय कार्य किया. इस मौके पर आशा- लता के निदेशक बी. एस. जायसवाल ने मैडम हेल्लेन केलर को एक विदुषा लेखन में उतम तथा साहसी महिला बताया और कहा की विश्व आज इन्हें याद कर रहा है. मोहन आज़ाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया इस मौके पर सभी शिक्षक विद्यार्थी एवं माता –पिता मौजूद रहे .

Related posts

उपराष्ट्रपति चुनाव : बी. सुदर्शन रेड्डी ने की हेमन्त सोरेन से मुलाकात, प्रेसवार्ता में बोले- सीएम को किया गया प्रताड़ित

admin

सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश: स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों से हटाए जाएं आवारा कुत्ते

admin

सूरजभान सिंह के नेतृत्व में नगर आयुक्त अमित कुमार से मिला राँची जिला छठ पूजा समिति का शिष्टमंडल

admin

Leave a Comment