संजय शर्मा की पत्नी पिंकी शर्मा ने भी 7वां रक्तदान कर निभाई भागेदारी
बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो के रक्तवीर व समाजसेवी एवं बोकारो रक्तवीर परिवार के संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा ने आज अपने विवाह की वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर के एम मेमोरियल ब्लड सेंटर में अपनी पत्नी श्रीमती पिंकी शर्मा संग रक्तदान कर मनाया। जहाँ संजय शर्मा ने अपने जीवन का 47 वाँ रक्तदान किया वहीं उनकी पत्नी ने 7वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर पिंकी शर्मा ने कहा की महिलाओं को भी रक्तदान करना चाहिए,इससे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि फायदा ही होता है। मेरे पति रक्तदान के क्षेत्र में पिछले 14 वर्षों से कार्यरत हैं। वो लगातार रक्तदान करते एवम करवाते रहते हैं, उन्ही से प्रेरणा लेकर मैं भी रक्तदान करती रहती हूँ। संजय शर्मा ने कहा की जब तक आप अपने घर में ही रक्तदान को बढ़ावा नहीं देंगे तो आप दूसरों को कैसे कहेँगे। आज मेरे परिवार में सभी बालिग़ सदस्य रक्तदाता हैं। सभी से मैं कहना चाहूंगा की जन्मदिन एवम वर्षगांठ जैसे शुभ अवसर पर रक्तदान जरूर करें। आपका रक्तदान एक जरूरतमंद के जीवन को नया जीवन देगा।