बोकारो

बोकारो : रेलवे के अवैध धंधेबाज को 40 हज़ार के रेल टिकटों के साथ धर RPF ने धर दबोचा

डिजिटल डेस्क

बोकारो (खबर आजतक) : बोकारो, रेलवे के आर पी एफ तथा आद्रा डिवीज़न की विशेष टीम ने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 3/ ए में रेल टिकट के अवैध कारोबारी संतोष चन्द्र कुमार को करीब 40 हज़ार के रेल टिकटों के साथ धर दबोचा है।

बोकारो आरपीएफ (RPF) तथा आद्रा डिवीज़न के विशेष दल को यह सफलता हाथ लगी है। विशेष दल ने कारोबारों के पास से 36390 साधारण टिकट के अलावा 3750 रुपये मूल्य के ई टिकट बरामद किया है। साथ ही दो कम्प्यूटर सहित मोबाइल को जप्त करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है।

Related posts

चिन्मय विद्यालय बोकारो के तीन शिक्षकों को राज्यपाल ने किया सम्मनित।

admin

हर बच्चा सुरक्षित हो इसके लिए मिलकर करना होगा प्रयास।

admin

मजदूरो के आक्रोश से दूर रहे प्रबंधन नहीं तो मजदूर अपना हक लेना जानते हैं : राजेंद्र सिंह

admin

Leave a Comment