झारखण्ड बोकारो राजनीति

बोकारो रेलवे स्टेशन में एक नवनिर्मित पैदल उपर पुल औऱ दो लिफ्टों का सांसद ने किया उद्घाटन

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो रेलवे पर आज एक नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल एवं दो लिफ्टों का लोकार्पण सांसद पशुपति नाथ सिंह के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर विधायक बोकारो बिरंची नारायण, आद्रा मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (समन्वय) विकास कुमार एवं आद्रा मंडल के अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

समारोह का उदघाटन में आद्रा मंडल प्रबंधक सुमित नरूला ने आद्रा मंडल में अमृत भारत योजना के अंतर्गत बोकारो स्टील सिटी सटेशन पर होने वाले कामो के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उसके पश्चात सांसद महोदय एवं विधायक ने जन साधारण को संबोधित किया। गौरतलब है कि लंबे समय से इस सुविधा की रेल यात्रियों द्वारा की जा रही थी। अमृत भारत योजना के तहत बोकारो रेलवे स्टेशन को क्लास वन केटेगरी का स्टेशन बनाने के दिशा में कई योजनाओं पर काम चल रहा है जिसका आने वाले दिनों में यात्रियों को लाभ मिलेगा।

Related posts

सफलता के लिए कड़ी मेहनत अतिआवश्यक: प्रो गोपाल पाठक

admin

पेटरवार थाना में मोहर्रम को लेकर की गई शांति समिति की बैठक

admin

राँची विश्‍वविद्यालय का जगन्नाथ कॉलेज एक मॉडल के रुप में दिखेगा : डॉ अहमद

admin

Leave a Comment