खेल झारखण्ड बोकारो

बोकारो रेलवे स्टेशन से खो-खो की टीम को हरी को झंडी दिखाकर रवाना किया गया

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो खो खो टीम झारखंड के पूर्वी सिंहभूम घाटशिला में 18वीं सीनियर राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए। यह प्रतियोगिता 03 जनवरी से 05 जनवरी 2025 तक आयोजित होगी। इस दौरान सीनियर महिला और पुरुष खिलाड़ियों को संघ के संरक्षक कुमार अमरदीप, उपाध्यक्ष योगो पूर्ति, उदय प्रताप सिंह, महेश मुंडा ने बोकारो रेलवे स्टेशन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जन आकांक्षा संस्था के महेश मुंडा ने जर्सी सेट दे कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

मौके पर श्री मुंडा ने कहा की खिलाड़ियों का जोश और उत्साह के साथ खेल को बढ़ावा देने के लिए जन आकांक्षा संस्था टीम के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। खो खो संघ के संरक्षक कुमार अमरदीप ने सभी खिलाड़ियों को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत और अनुशासन से लक्ष्य को हासिल करेंगे और बोकारो की पहचान को बनाए रखेंगे। महासचिव सुनित कुमार मल्लिक ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण दी गई है। उम्मीद है दोनों ही टीमें है जिले का नाम रौशन करेगा। इस अवसर पर बोकारो जिला खो-खो संघ के महासचिव सुनित कुमार मल्लिक, अनिल प्रसाद, संजय कुमार,विकास कुमार, अनंत कुमार, प्रवीण कुमार खिलाड़ियों के साथ टिम को लेकर घाटशिला के लिए रवाना हुए।

Related posts

सीसीएल से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

admin

झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अरुनव सरकार के माता कनक सरकार जी का निधन

admin

Students Portray Extraordinary Talent Through Different Co-Curricular Activity

admin

Leave a Comment