झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : रोचक गतिविधियों के साथ शिक्षकों ने सीखे सरल अध्यापन के गुर

बोकारो (ख़बर आजतक): नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) सेंटर आफ एक्सीलेंस (सीओई), पटना की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में ‘एक्सपेरिएंशियल लर्निंग’ विषय पर आयोजित शिक्षकों का दोदिवसीय प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया। इस क्षमता निर्माण कार्यक्रम (कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) सह प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए 60 से अधिक प्रतिभागी शिक्षकों ने दो दिनों की अवधि में अनुभव आधारित व्यावहारिक शिक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। साधनसेवी (रिसोर्स पर्सन) बाल भारती पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद (बिहार) की प्राचार्या साओली दत्ता एवं विद्या विकास पब्लिक स्कूल, रांची की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रेमलता कुमारी ने विद्यालय की कक्षा और किताबी दुनिया से बाहर बच्चों की प्रतिभा निखारने को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। विषयवार पाठ्य-सामग्री आधारित पोस्टर-निर्माण, समाचार-पत्र से टॉपिक चुनकर उनसे संबंधित प्रस्तुतीकरण सहित विभिन्न शिक्षण पैरामीटरों से जुड़ी रोचक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को सरल अध्यापन के गुर सिखाए गए।

साधनसेवियों ने कहा कि हर बच्चा प्रतिभावान होता है। सभी में कुछ न कुछ खासियत होती है और आज विभिन्न क्षेत्रों में करियर की असीम संभावनाएं हैं। मेडिकल-इंजीनियरिंग ही नहीं, खेलकूद, संगीत, पत्रकारिता सहित करियर के कई आयाम हैं। साओली व प्रेमलता ने इन आयामों के मानदंडों की जानकारी देते हुए शिक्षकों को बच्चों की प्रतिभा व रुचि के अनुसार उनका मार्गदर्शन करने पर बल दिया। इसके लिए उन्होंने पहले शिक्षकों को स्वयं में बहु-बुद्धिमता (मल्टीपल इंटेलिजेंस) विकसित करने पर जोर दिया। कहा कि नियमित अध्ययन, अखबार पढ़ने की आदत डालना, सतत ज्ञानार्जन आदि इस दिशा में आवश्यक हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को एक्सपेरिएंशल लर्निंग में ‘एक्टिविटी, रिफ्लेक्शन, कंसन्ट्रेशन और एप्लीकेशन’ के चारसूत्री फॉर्मूला तथा ‘स्मार्ट लर्निंग आउटकम’ डिजाइन करने की बारीकियां समझाईं।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्रतिभागी शिक्षकों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर उनकी प्रतिक्रियाएं ली गईं। रिसोर्स पर्सन सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए सभी शिक्षकों ने डीपीएस बोकारो की मेजबानी में हुई इस विशेष कार्यशाला में अपनी भागीदारी को स्मरणीय व कुशल शिक्षण के लिए लाभदायक बताया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों में बेहतर अध्यापन-कला विकसित करने तथा विद्यार्थियों को लाभान्वित करने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण बताया।

Related posts

लायंस क्लब ऑफ राँची ग्लोबल द्वारा फूड फॉर हंगर कार्यक्रम आयोजित

admin

सीआईटी में प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

admin

मास कॉम विभाग पहुँचे पद्मश्री मुकुंद नायक

admin

Leave a Comment