खेल बोकारो

बोकारो : रोटरी क्लब का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह राजगीर मे सम्पन्न

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): रोटरी क्लब का जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह बिहार राज्य के राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेन्टर में सम्पन्न हुआ। इस समारोह में रोटरी जिला के करीब 108 क्लब को उन के उपलब्धियों के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब ऑफ बोकारो की अध्यक्ष निरूपमा सिंह, सचिव घनश्याम दास, अशोक जैन व नीलम दास कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस समारोह मे रोटरी बोकारो को कुल 8 पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ। इनमें इमर्जिंग लीडर निरूपमा सिंह (अध्यक्ष), गवर्नर का विशेष प्रशंसा पत्र चंद्रिमा रे, सार्थक उपलब्धि उलगोड़ा स्कूल का क्रीड़ा भवन, रोटरी अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिकउपस्थिति, पौधरोपण, माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान, रायल कार्यक्रम, विशेष कार्यक्रम, आशा की किरण रोटरी प्ले स्कूल, नेकी की दीवार, उलगोड़ा में मेगा मेडिकल कैम्प, अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के लिए पुरस्कृत किया

गया।

Related posts

स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा देवोत्थान एकादशी पर पूजा अर्चना की गई

admin

गोमिया : साड़म में 62 अखाड़ो का हुआ मिलन,जय श्री राम के नारें से गूंज उठा क्षेत्र

admin

कसमार में नाबार्ड का लाह की चूड़ी बनाने के प्रशिक्षण का उद्घाटन।

admin

Leave a Comment