झारखण्ड बोकारो स्वास्थ

बोकारो : रोटरी क्लब बोकारो ने कुमार पेट्रोल पंप नयामोड में चलाया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी ने नया मोड़ स्थित कुमार पेट्रोल पंप में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया और शुगर , बीपी, हाईट और वजन जांच कर लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में प्रेरित किया। रोटेरियन डॉक्टर मुंशी ने स्वास्थ्य संबंधी अनेकों महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस शिविर में रोटेरियन डॉक्टर राजदीप की भूमिका प्रशंसनीय रही। रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ अभियान संयोजक डॉक्टर एस सी मुंशी, रोटेरियन डॉक्टर राजदीप, अध्यक्ष रोटेरियन घनश्याम दास, महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीलम दास, असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन संध्या राज, रोटेरियन पी ए जकारिया, रोटेरियन बी एस जायसवाल, रोटेरियन सपना सेठ, रोटेरियन सुनीता जैन, रोटेरियन जसविंदर कौर,रोटेरियन हरदीप सिंह, रोटेरियन संजय जैन, रोटेरियन चंद्रिमा रे, रोटेरियन प्रदीप रे, रोटेरियन विनय सेठ, नीति सेठ, कुमार अमरदीप, ऊषा कुमार, रोटेरियन अनीश, संतोष जी, रोटेरियन मन्नू श्रीवास्तव समेत अनेक अन्य लोग उपस्थित थे l कार्यक्रम में मुस्कान हॉस्पिटल के भगीरथ की महत्ती भूमिका रही।

Related posts

लोहरदगा का सर्वांगीण विकास एनडीए की प्राथमिकता : नेहा महतो

admin

कैलाश यादव ने हेमन्त सोरेन को मुख्यमंत्री बनने पर दी शुभकामनाएँ

admin

आक्रोश रैली को असफल करने के लिए जगह-जगह गाड़ियों को रोका गया : भाजपा

admin

Leave a Comment