अपराध गोमिया झारखण्ड बोकारो

बोकारो : लुगू पहाड़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: इनामी कमांडर विवेक समेत 9 नक्सली ढेर

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

बोकारो (ख़बर आजतक) : पुलिस और नक्सलियों के बीच सोमवार तड़के ललपनिया स्थित लुगू पहाड़ की तलहटी में भीषण मुठभेड़ हुई, जिसे संतालियों का वेटिकन कहा जाता है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर विवेक और 10 लाख के इनामी अरविंद यादव समेत 9 नक्सली मारे गए हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

गोलीबारी की आवाज सुनकर जंगल में महुआ और लकड़ी चुनने गए ग्रामीण भयभीत होकर अपने-अपने घर लौट गए। इलाके में अब भी रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें आ रही हैं, जिससे साफ है कि ऑपरेशन अभी जारी है।

वाहनों की सघन जांच:
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गोमिया-ललपनिया मुख्य मार्ग पर तुलबुल सिदो-कान्हू चौक और ललपनिया के मुंडा टोली इलाके में सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। हर वाहन की डिक्की और सामानों की गहनता से जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई को झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ हाल के वर्षों की सबसे बड़ी और सफलतम कार्रवाई माना जा रहा है।

Related posts

2539 बूथों की सामग्री रिसीव करके एबीसी व डी कैटेगरी के अनुसार सुरक्षित रखकर स्ट्रांग रूम सील:उपायुक्त

admin

फिक्की की राष्ट्रीय कार्यसमिति की गुवाहाटी में आयोजित बैठक में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन हुए शामिल

admin

मंत्रिपरिषद निर्णय के अनुरूप लातेहार में ज़मीन का पुनः सर्वे शीघ्र : बंधु

admin

Leave a Comment