झारखण्ड बोकारो

बोकारो : लॉ कॉलेज ने अध्ययनरत लॉ छात्रों से भथुआ ग्राम में लीगल सर्वे कराया

बोकारो (ख़बर आजतक): गुरुवार को ईमामुल हई खान विधि कॉलेज ने ग्राम भथुआ में लॉ छात्रों से कानूनी वाद सर्वेक्षण कराया। कॉर्डिनेटर प्रोo शत्रुध्न कुमार के नेतृत्व में कानूनी वाद सर्वेक्षण चलाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोo शत्रुध्न कुमार ने बताया कि समय-समय पर कानूनी वाद सर्वेक्षण होने से लोगों में जागरूकता होती है, ऐसा होने से कानूनी प्रक्रिया व कानून के संबंध आवश्यक जानकारी मिल जाता है इसलिए इस प्रकार का सर्वेक्षण कराया जाता रहा है। वहीं प्रो० एस जिउल्लाह ने कहा कि हर वर्ष कॉलेज की ओर सर्वे कराया जाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी सर्वे किया जा रहा है। इससे लॉ के छात्रों को जमीनी स्तर की जानकारी मिलने के साथ-साथ ग्रामवासियों को भी कानून से संबंधित जानकरी से अवगत होने का एक अवसर मिल जाता है। मौके पर विधि महाविद्यालय के प्रोफेसर हेमंत मिश्रा, श्वेता मिश्रा, निधि झा, एस जिउल्लाह, मो० समीउल्ला, उपस्थित रहे। वहीं एलएलबी में अध्ययनरत सीतेश कुमार, लोकेश कुमार, योगेश कुमार, सुप्रभात सौरभ, समीर कुमार, अशोक कुमार बादल, अमित कुमार दास, चंदन कुमार, अश्विनी कुमार, कुलदीप कुमार, सुमन बनर्जी, दीपक कुमार, आशीष कुमार, मोंटी शर्मा, रंजना सिंह, रंजू कुमारी, प्रतिमा राय, बीना कुमारी, शबाना खातून, नेहा कुमारी, दीपिका कुमारी, बीएलएलबी से आकृति गुप्ता, रानी कुमारी, टोनी कुमारी, गौरव श्रीवास्तव, शकीना फातमा व सैंकड़ों की संख्या विधि छात्रों का सर्वेक्षण कार्य में सहयोग रहा।

Related posts

बोकारो : भाजपा के महाजनसम्पर्क अभियान के तहत बोसा अध्यक्ष से मिले कुमार अमित

admin

डीएवी-6 में दो दिवसीय त्योहार विशेष कार्यक्रम का आयोजन

admin

नशे की लत में बर्बाद हो रहे कसमार के युवा, अवैध बिक्री पर रोक लगाने की जरुरत

admin

Leave a Comment