झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

बोकारो वासियों को लुभा रहा मारुती मैदान सेक्टर 4 मे लगा फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेला

बोकारो (खबर आजतक): बोकारो के सेक्टर 4 में स्थित मारुती मैदान में फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेला का आयोजन चल रहा है. शहर वासी यहां अपने परिवार व दोस्तों के साथ घुमने पहुंच रहे हैं. इस मेले मे विभिन्न हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के स्टॉल लगाए गए हैँ . वहीं बच्चों के मनोरंजन की भी अच्छी व्यवस्था है.

बच्चों के लिए लगे झूले व गेम मेला में आकर्षण का केंद्र है. खाने-पीने के भी स्टॉल लगाए गए हैं. पूरे मेला को एक विशेष आकर्षण लन्दन ब्रिज़ है जिसे बड़े ही बेहतर तरीके से विद्युत सज्जा से सजाया गया है. इस मेले मे देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी यहां स्टॉल लगाने पहुंचे हैं. लोग यहां होम डोकोर के आइटम खरीद रहे हैं. इसके अलावा घरेलू इस्तेमाल के सामानों के भी सामान मिल रहे हैं.मेले में तारामाची, नाव, ड्रेगन ट्रेन, ब्रेकडांस, चांद तारा, रशियन झूला, मिनी ट्रेन, मिक्की माउस आदि लगाए लगाए हैं. जहां बच्चों की भीड़ उमड़ रही है. बच्चों के साथ-साथ बड़े लोग भी इसका आनंद ले रहे हैं. वहीं मेले में खाने पीने की व्यवस्था है. यहां चाट, फुचका, चाउमीन, रोल व मिठाई की दुकान लगाई है.

Related posts

सूरजभान सिंह के नेतृत्व में नगर आयुक्त अमित कुमार से मिला राँची जिला छठ पूजा समिति का शिष्टमंडल

admin

गुरु गोबिंद सिंह टेक्निकल कैंपस के 7 छात्र ब्लैक ऐप्पल टेक्नोलॉजीज, नई दिल्ली में प्लेस्ड

admin

अभाविप महानगर के आंदोलन के उपरांत आरयू कुलपति ने किया छात्रों को वार्ता हेतू किया आमंत्रित

admin

Leave a Comment