बोकारो बोकारो

बोकारो : विद्यार्थी विज्ञान मंथन में डीपीएस बोकारो के 18 विद्यार्थी सफल, राज्यस्तरीय शिविर में लेंगे हिस्सा

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक) : एनसीईआरटी की ओर से आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा 2022-23 में विद्यालय के कुल 18 विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित कर अपने विद्यालय तथा शहर का नाम रोशन किया है। सफल छात्र-छात्राओं में कक्षा 8 के कुणाल आनंद, कुमार अभिनीत, निर्वाण, शुभ एवं वंशिका सिंह, कक्षा 9 के कुमार अनमोल, यशार्थ गौतम, अमोघ आनंद झा व ऋषिका दत्ता, कक्षा 10 से श्रेष्ठा रूपम द्विवेदी, अभिनव अभि, आरुष बनर्जी, शिव द्युति वर्मा, स्वप्निल स्निग्ध, अभिनीत शरण तथा कक्षा 11 के श्रेयांशु घोष, तमन्ना रे और इशिता घोष शामिल हैं। ये सभी विद्यार्थी अब झारखंड राज्यस्तरीय कैंप में हिस्सा लेंगे। प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) परीक्षा विज्ञान भारती, विज्ञान प्रसार एवं एनसीईआरटी, शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा समर्थित भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है। विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2022-23 का आयोजन विगत माह 27 व 30 नवम्बर को ऑनलाइन मोड में किया गया था। वीवीएम कक्षा – 6 से 11वीं तक के स्कूली विद्यार्थियों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसके तहत लिखित परीक्षा, वीडियो क्लिप्स के अवलोकनात्मक विश्लेषण, स्थितिजन्य समस्याओं के समाधान और व्यावहारिक गतिविधियों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

Related posts

जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता के सब जूनियर छात्रा एमजीएम स्कूल की श्रेया ने मारी बाजी, स्वर्ण पदक जीतकर बनी गोल्डन गर्ल

admin

बचपन प्ले स्कूल गोमिया के निदेशक लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

admin

झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं साइंस का रिजल्ट,10वीं में श्रेया और 12वीं में दिव्या ने किया में टॉप

admin

Leave a Comment