बोकारो (ख़बर आजतक) : केंद्र सरकार के कार्यो से प्रभावित होकर बोकारो विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों युवा वर्तमान हेमंत सरकार की गलत नीतियों से निराशाजनक कार्यों से तंग आकर भाजपा में शामिल हुए।
राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा व बोकारो विधायक सह भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने सभी नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें भाजपा परिवार में पट्टा पहनाकर जोड़ने का कार्य किया। इस अवसर पर स्थानीय युवाओं ने अपने लोकप्रिय प्रत्याशी बिरंची नारायण को ढोल बाजे ताशे के साथ स्वागत किया।
राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के लिये राज्य के युवा महिलाओं ने इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। वर्तमान सरकार ने सभी वर्गों को ठगा है। प्रतिदिन हजारों युवा महिला भाजपा से जुड़ रहे है।
बिरंची नारायण ने कहा यह एकजुटता ही बदलाव का संकेत है। हम सभी मिलकर बोकारो विधानसभा में विकास के नए रास्ते पर चलेंगे। भाजपा हमेशा विकास और सेवा के लिए प्रतिबद्ध है, और हम इस विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे कि सभी के सहयोग से हमारी योजनाएँ धरातल पर उतरेंगी।”
विभिन्न पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों मे विक्रम महतो ने अपने सैकड़ों समर्थकों युवा शामिल हैं। यह संख्या दर्शाती है कि स्थानीय जनसमुदाय अब बदलाव की ओर अग्रसर है और वे भाजपा के साथ मिलकर एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
भाजपा, बोकारो विधानसभा में विकास की नई दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और हम इस दिशा में सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।
वही बोकारो विधायक सह प्रत्याशी बिरंची नारायण ने बोकारो विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान कर भाजपा के पक्ष मे मतदान करने का आग्रह किया साथ ही साथ कल 10 नवम्बर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन चंदनकियारी के चंडीपुर मैदान में आने का न्योता दिया।
चास के मेन रोड, सेक्टर 9,सेक्टर 8 व बंधगोरा साइड में चुनावी कार्यालय कस उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अजित महतो,माथुर मंडल,इंद्र झा, आदि भाजपा नेता मौजद रहे।
शामिल होने वाले मुख्य रूप से चास के गोपाल शाह, नीरज गुप्ता , प्रदीप सिंह , मंजू देवी ,पूर्व मुखिया युधिष्ठिर महतो , नकुल महतो, रानी मालाकार, मीना देवी , क्रिस्टा सोरेन, मालती देवी , शिबू बाउरी , मुटुक शहिस, मनभूल सिंह , जवाहर लाल चौधरी , सागर रजवार , रवि रजवार , डीके त्रिवेदी , कमलेश गोराई, मुन्ना ठाकुर , मुकेश राठौर , किंकर महतो ,अरुण सिंह ,दीपक कुमार, टिंकू कुमार, अशोक कुमार, महेश महतो, आयुष , अमित कुमार ,अशोक राय , दलू महतो , ओमप्रकाश महतो,राजाराम , अरुण पंडित , सुबोध सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए .