अबुआ बजट’, 145,400 करोड़ रुपये का बजट झारखंड वासियों के हित में
बोकारो (ख़बर आजतक) : झारखंड विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने झारखंड वासियों के हित में 145,400 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है,जिसे ‘अबुआ बजट’ नाम दिया गया है,इस विषय पर बोकारो विधायक श्रीमती श्वेता सिंह ने बोकारो विधानसभा की जनता की ओर से मंत्री को बोकारो विधानसभा की जनता की ओर से साधुवाद प्रकट किया।
विधायक ने कहा कि इस बजट का शिक्षा,पर्यटन और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों पर फोकस है.इस बार के बजट में शिक्षा विभाग के लिए 15,198.35 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं,जबकि उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के लिए 2,409.20 करोड़ रुपये का प्रावधान है.स्वास्थ्य विभाग को 7,470.50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
पिछले तीन वित्तीय वर्षों का बजट क्रमशः 1,01,101 करोड़ (2022-23), 1,16,418 करोड़ (2023-24) और 1,28,900 करोड़ रुपये (2024-25) था. कृषि विभाग के लिए 4,587.66 करोड़ रुपये और ग्रामीण विकास के लिए 9,841.41 करोड़ रुपये दिए गए हैं. 4 लाख किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने के लिए 769 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

विधायक श्रीमती श्वेता सिंह ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में नई जान भरने के मकसद से पेत्रा, नेतरहाट जैसे स्थानों को पर्यटन क्षेत्र के अंतर्गत जोड़ा जाएगा और बजट में पर्यटन विभाग के लिए 336.64 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सड़क निर्माण विभाग को 5,900.89 करोड़ रुपये और शहरी विकास और आवास विभाग के लिए 3,577.68 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.

विधायक ने कहा कि महिला और बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग का भी अच्छा खयाल रखा गया है जिसके लिए 22,023 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जबकि ‘माईआन योजना’ के अंतर्गत 13,363.35 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे. इस योजना के तहत 58 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये दिया है
वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार 61,056.12 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न करने का लक्ष्य रखती है. कुल बजट का 50% योजना और विकास विभाग के लिए आवंटित किया गया है, जो कुल 91,741.52 करोड़ रुपये है. योजना और गैर-योजना बजट का अनुपात 37:63 रखा गया है.
विधायक ने बताया कि यह बजट विकसित झारखंड में मिल का पत्थर साबित होगा यह झारखंड की अस्मिता को जागृत करने वाला बजट है राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लक्ष्य को साकार करना ही राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है
झारखंड के नए उज्जवल भविष्य की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर, सशक्त और समृद्ध बनाना है यह बजट हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर नागरिक के उत्थान के लिए तैयार किया गया है। यह विकास के नए द्वार खोलने, सामाजिक समरसता बढ़ाने और आर्थिक समृद्धि की ओर एक मजबूत कदम है। अबुआ बजट—झारखंड की प्रगति का नया मंत्र, नव निर्माण का आधार!