झारखण्ड बोकारो बोकारो मनोरंजन

बोकारो विधायक ने किया राष्ट्रीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट एक्सपो 2024 मेले का विधिवत उद्घाटन

बोकारो (ख़बर आजतक) राष्ट्रीय आर्ट एण्ड क्राफ्ट एक्सपो 2024 मेले का विधिवत उद्घाटन बोकारो विधायक बिरंची नारायण के कर कमलों द्वारा हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय आर्ट एंड क्राफ्ट मेला का आयोजन यहाँ के सेक्टर चार स्थित एल आई सी ग्राउंड के समीप किया गया है। उद्घाटन के उपरांत विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि यह मेला बोकारो वासियों के लिए हर्ष लेकर आता है. यहां एक छत के

नीचे अपने देश के विभिन्न राज्यों के बने सामानों की खरीद बिक्री कर लोग मेला का लाभ उठाते हैं। वहीं मेला के संचाल मनीष यादव ने बताया कि इस बार भागलपुर कि शिल्क साड़ी, कश्मीरी साड़ी एवं शॉल, लखनवी चिकन सूट, भदोही का कारपेट, सहारनपुर की फर्नीचर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, आदिवासी हेयर आयल, जयपुर बैग, कोलकाता जूट बैग, राजस्थानी मुरब्बा एवं अचार सहित विभिन्न तरह के उत्पाद यहां मौजूद हैं।

Related posts

धनबाद लोकसभा से चर्चित समाजसेवी डॉ पी नैय्यर को बनाया गया आसपा से उम्मीदवार

admin

गोमिया के काशीटांड जंगल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, हथियार और विस्फोटक बरामद

admin

भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनें प्रेमशाही

admin

Leave a Comment